
अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी अब वर्ल्ड चैम्पियन बन गए हैं. फ्रांस के खिलाफ रविवार (13 दिसंबर) को हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत दर्ज की. 1986 के बाद ये खास पल आया है जब अर्जेंटीना वर्ल्ड चैम्पियन बनी है और इस जीत के हीरो कप्तान लियोनेल मेसी रहे, जिन्होंने अपने आखिरी वर्ल्ड कप मैच में सबसे बड़ा सपना पूरा किया.
लियोनेल मेसी ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद अपने परिवार के साथ जश्न मनाया. मेसी की वाइफ एंटोनेला रोकुजो और उनके तीनों बच्चे मैदान में ही मौजूद थे. वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद जब अवॉर्ड सेरेमनी हुई, तब लियोनेल मेसी का पूरा परिवार मैदान पर पहुंच गया. यहां मेसी ने पूरी फैमिली के साथ वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवाई और जश्न मनाया.
क्लिक करें: ऐसा मैच नहीं देखा... पहले अर्जेंटीना हावी-फिर फ्रांस, कैसे पल-पल में बदलता गया फाइनल
लियोनेल मेसी और एंटोनेला रोकुजो की लवस्टोरी...
मेसी और एंटोनेला की लवस्टोरी काफी खास है, क्योंकि दोनों बचपन से ही एक साथ हैं और अभी तक यह साथ बरकरार है. दोनों की पहली मुलाकात करीब 5 साल की उम्र में हुई थी. अर्जेंटीना के रोसारियो में जहां मेसी का बचपन बीता, उसी जगह उनकी मुलाकात एंटोनेला से हुई थी.
Newell’s Old Boys क्लब के लिए खेलते हुए लियोनेल मेसी जब अपने दोस्त के घर डिनर पर गए. उस वक्त उनकी मुलाकात अपनी टीम के मिडफील्डर प्लेयर की कजिन से हुई जो एंटोनेला रोकुजो थीं. हालांकि यह शुरुआती दोस्ती थी, 11 साल की उम्र में मेसी ने अर्जेंटीना छोड़ दिया और बार्सिलोना शिफ्ट हो गए थे.
एक हादसे ने दोनों को करीब ला दिया
लियोनेल मेसी बार्सिलाना शिफ्ट हुए तो एंटोनेला से मुलाकात भी बंद हो गई. दोनों 2004 तक एक-दूसरे से दूर ही रहे, लेकिन इसके बाद एक हादसा हुआ जिसने दोनों को फिर से करीब ला दिया. दरअसल एंटोनेला रोकुजो के सबसे करीबी दोस्त की कार क्रैश में मौत हो गई थी, जिसके बाद मेसी ने उन्हें ढांढस बढ़ाया.
यहां से फिर दोनों की बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और दोनों फिर से दोस्त बन गए. साल 2009 में लियोनेल मेसी और एंटोनेला रोकुजो ने अपनी रिलेशनशिप को पब्लिक किया था. साल 2012 में दोनों को पहला बेटा हुआ. बेटा होने के पांच साल बाद 2017 में लियोनेल मेसी और एंटोनेला रोकुजो ने शादी की थी.
क्लिक करें: ट्रॉफी चूमी, स्टेज पर नाचे...वर्ल्ड कप जीतने के बाद लियोनेल मेसी ने ऐसे मनाया जश्न, Video
लियोनेल मेसी और एंटोनेला रोकुजो के तीन बच्चे
• THIAGO MESSI
• MATEO MESSI
• CIRO MESSI
लियोनेल मेसी की वाइफ एंटोनेला रोकुजो एक मॉडल और बिजनेसवुमैन हैं. साल 2016 में उन्होंने Ricky Sarkany के साथ मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. जबकि साल 2017 में उन्होंने अपनी बुटीक चेन का आगाज़ किया था. एंटोनेला रोकुजो लगभग हर मैच में लियोनेल मेसी का समर्थन करते हुए दिखाई देती हैं. कतर में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान भी अर्जेंटीना के हर मैच में एंटोनेला रोकुजो मौजूद रहीं.