scorecardresearch
 

Cristiano Ronaldo FIFA World Cup 2022: करो या मरो मैच में रोनाल्डो को क्यों बाहर किया? पुर्तगाल के लिए ‘ब्रह्मास्त्र’ साबित हुआ फैसला

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वार्टरफाइनल में पुर्तगाल की एंट्री हो गई है. स्विट्ज़रलैंड को मात देने के बाद पुर्तगाल ने ये मुकाम हासिल किया, लेकिन इस मैच में रोनाल्डो टीम का हिस्सा नहीं थे. ऐसा क्यों हुआ, जानिए...

Advertisement
X
Cristiano Ronaldo
Cristiano Ronaldo

कतर में जारी फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 का आखिरी प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबला काफी सुर्खियों में रहा. पुर्तगाल ने इस मैच में स्विट्ज़रलैंड को 6-1 से मात दी और क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया. लेकिन इस मैच की सबसे बड़ी बात ये रही कि स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को बेंच पर बैठा दिया गया, यानी वह स्टार्टिंग-11 का हिस्सा नहीं थे. 

Advertisement

जब रोनाल्डो के स्टार्टिंग-11 से बाहर निकलने की बात सामने आई, तब हर फैन हैरान था. लेकिन पुर्तगाल के मैनेजर फर्नांडो सैंटोस ने साफ किया कि यह उनके गेम प्लान का हिस्सा था और वह इसमें सफल भी रहे. 



रोनाल्डो को बाहर क्यों किया?

मैच के बाद पुर्तगाल के मैनेजर फर्नांडो सैंटोस ने मीडियासे कहा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि रोनाल्डो को बाहर बैठाने का फैसला एक गेम प्लान था. इसमें कुछ उलझने वाली बात नहीं है. हर प्लेयर का अलग रोल है और उसी रोल के हिसाब से चीज़ें तय की जाती हैं.

रोनाल्डो के बाहर होने पर इस तरह की अटकलें चलने लगी कि पुर्तगाल टीम में सबकुछ ठीक नहीं है. लेकिन मैनेजर ने साफ किया कि ऐसा कुछ नहीं है, ये चीज़ें गेम को लेकर होती हैं. टीम के हित में किए गए फैसले से किसी को दिक्कत नहीं होती है. रोनाल्डो एक शानदार खिलाड़ी हैं और बेहतरीन कप्तान हैं.

पुर्तगाल ने इस मैच में रोनाल्डो की जगह गोंकालो रामोस को खिलाया था. ये रणनीति काम कर गई और गोंकालो रामोस ने इस मैच में तीन गोल दाग दिए. रोनाल्डो को बाद में मैदान पर लाया गया और 71वें मिनट में वह रिप्लेसमेंट के तौर पर मैदान में आए.

Advertisement

आपको बता दें कि पुर्तगाल ने तीसरी बार विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. टीम इससे पहले 1966 और 2006 में भी अंतिम आठ में पहुंचने में सफल रही थी. शनिवार को क्वार्टर फाइनल में टीम की भिड़ंत मोरक्को से होगी जिसने प्री क्वार्टर फाइनल में स्पेन को पेनल्टी शूट आउट में 3-0 से हराया. निर्धारित और अतिरिक्त समय के बाद दोनों टीम गोल रहित बराबर थी.

पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सांतोस को अब फैसला करना है कि वह अगले मैच में रामोस को ही मौका देंगे या फिर रोनाल्डो की वापसी कराएंगे जो पुरुष अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल दागने वाली खिलाड़ी और खेल के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं. रोनाल्डो ने मैदान पर उतरने के बाद कुछ अच्छे मूव बनाए, उन्होंने स्विट्जरलैंड के गोलकीपर यान सोमेर को छकाते हुए गोल भी दागा लेकिन यह ऑफ साइड हो गया.

क्वार्टर फाइनल मुकाबले का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
9 दिसंबर ब्राजील vs क्रोएशिया (रात 8.30 बजे)
10 दिसंबर नीदरलैंड बनाम अर्जेंटीना (रात 12.30 बजे)
10 दिसंबर पुर्तगाल/ vs मोरक्को (रात 8.30 बजे)
11 दिसंबर इंग्लैंड बनाम फ्रांस (रात 12.30 बजे) 

 

Advertisement
Advertisement