scorecardresearch
 

Kylian mbappe: एम्बाप्पे ने क्यों ठुकराया 2700 करोड़ का ऑफर? मेसी-रोनाल्डो भी कर चुके दूसरी लीग का रुख

अल हिलाल ने कीलियन एम्बाप्पे को अपने साथ जोड़ने के लिए रिकॉर्ड 332 मिलियन डॉलर की पेशकश की थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एम्बाप्पे ने इस पेशकश को ठुकरा दिया. एमबाप्पे फिलहाल पेरिस सेंट जर्मेन के लिए फुटबॉल खेलते हैं जिसके साथ उनका करार अगले साल समाप्त हो रहा है.

Advertisement
X
कीलियन एम्बाप्पे (@Getty Images)
कीलियन एम्बाप्पे (@Getty Images)

सऊदी अरब की फुटबॉल टीम अल हिलाल ने फ्रांस के स्टार खिलाड़ी कीलियन एम्बाप्पे को अपने साथ जोड़ने के लिए रिकॉर्ड 332 मिलिन डॉलर (लभग 2716 करोड़ रुपये) की पेशकश की थी. अब मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एम्बाप्पे ने इस पेशकश को ठुकरा दिया. 24 साल के एम्बाप्पे ने कम उम्र में बड़ी-बड़ी सफलताएं अर्जित की हैं. पिछले साल कतर में हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में एम्बाप्पे ने अर्जेंटीना के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी. हालांकि वह फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में अपने नाम किया था.

Advertisement

रिपोर्ट की मानें तो एम्बाप्पे स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड के साथ करार कर चुके हैं, जिसके चलते उन्होंने इस ऑफर को ठुकराया है. यदि एमबाप्पे रियल मैड्रिड से जुड़ते हैं, तो उनके पास चैम्पियंस लीग और ला लीगा जैसी प्रतियोगिताएं जीतने का अच्छा मौका रहेगा. ऐसे में एमबाप्पे पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं.

पीएसजी के साथ एम्बाप्पे का खत्म हो रहा करार

PSG के साथ कीलियन एम्बाप्पे का कॉन्ट्रैक्ट साल 2024 में खत्म हो रहा है. यानी एम्बाप्पे इस साल नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करते हैं तो वह अगले साल फ्री एजेंट हो जाएंगे. फ्री एजेंट होने के चलते वह जिस क्लब में जाना चाहें, अपनी मर्जी से जा सकते हैं. पीएसजी ने उन्हें नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन एम्बाप्पे साफ कर चुके हैं कि वो पीएसजी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करेंगे.

Advertisement

2700 करोड़ में बिकेगा ये स्टार फुटबॉलर! टूट जाएंगे सारे रिकॉर्ड

एमबाप्पे अगर फ्री एजेंट बन जाते हैं तो पीएसजी को काफी नुकसान हो सकता है. ऐसे में पीएसजी एम्बाप्पे को इसी साल किसी दूसरे क्लब के हाथों बेचने की जुगत में लगी हुई है. पीएसजी ने साल 2018 में एम्बाप्पे को मोनाको से 180 मिलियन यूरो (लगभग 1631 करोड़ रुपये) में खरीदा था. इस कारण से पीएसीजी नहीं चाहेगी कि एम्बाप्पे अगले साल फ्री एजेंट बनकर क्लब को अलविदा कहे. अगर एम्बाप्पे की इस साल अल हिलाल से डील हो जाती तो पीएसजी को बंपर फायदा होता.

मेसी-रोनाल्डो ने भी छोड़ दिया यूरोपियन क्लब

आपको बता दें कि लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूरोपियन फुटबॉल को पहले ही बाय-बाय कर चुके हैं. मेसी ने पेरिस सेंट जर्मेन से दो साल का करार खत्म होने के बाद अमेरिकी क्लब इंटर मियामी को ज्वाइन कर लिया था. मेसी बार्सिलोना के साथ फिर से जुड़ने चाहते थे, लेकिन उसकी वित्तीय स्थिति चरमरा गई थी जिसके बाद मेसी ने इंतजार नहीं करने का फैसला किया. 

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ हुए विवाद के कारण क्लब छोड़ने का फैसला किया था. मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ने के बाद रोनाल्डो ने सऊदी अरब के अल-नासर क्लब के साथ रिकॉर्डतोड़ करार किया. तीन साल के इस करार में रोनाल्डो को प्रति साल लगभग 1831 करोड़ रुपए मिलेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement