India Today League: PUBG Mobile Invitational की शुरुआत 23 अप्रैल से होने जा रही है. इसमें टॉप PUBG मोबाइल गेमर्स हिस्सा लेंगे. चार दिनों तक चलने वाले इस ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में टोटल प्राइज 2 लाख 50 हजार रुपये का है.
इस ई-टूर्नामेंट के दौरान खेलने वाली टीमें चार दिनों के भीतर एक दूसरे के साथ 16 मैच खेलेंगी. इंडिया टुडे लीग में हर दिन 4 मैच खेले जाएंगे. बहरहाल लीग शुरू होने से पहले ई-एथलीट्स ने अपनी तैयारियों, स्ट्रैटजी और डेली रूटीन को लेकर बात शेयर की हैं.
टीम SynerGE के मनमीत का कहना है कि किसी मेजर टूर्नामेंट से पहले ये जरूरी होता है कि हम अपने कॉम्पिटिटर को स्टडी करें. इसी तरह टीम VSG Crawlers के ज्योतिरूप भार्गव का कहना है कि ये बहुत हद तक इस पर निर्भर करता है कि हमें कौन सा शेड्यूल दिया गया है. अगर हमें 12 बजे या 2 बजे अर्ली टूर्नामेंट दिया गया है तो हमें जल्दी सोकर जल्दी उठना होगा और सुबह ट्रेनिंग सेशन में जाना होगा.
PUBG की दुनिया में Revenge SonicFox के नाम से जाने जाने वाले पॉपुलर गेमर ने कहा कि हालिया लॉकडाउन में हम केवल खा रहे हैं, सो रहे हैं और PUBG खेल रहे हैं. और अगर टूर्नामेंट हो तो हम रात में 1 या 2 बजे से पहले बिस्तर पर नहीं जाते हैं.
इसी तरह जब कुछ गेमर्स से ये सवाल पूछा गया कि उनके इस कैरियर को लेकर उनके परिवार वालों का क्या रिएक्शन है, तो जवाब में कहा गया कि जब उन्हें पैसा और पहचान मिलना शुरू हुआ तब परिवार वाले उन्हें सपोर्ट करने लगे.