scorecardresearch
 

India Today League PUBG Mobile Invitational: तीसरे दिन का आखिरी मैच रहा SynerGE के नाम

India Today League PUBG Mobile Invitational Match Highlights में तीसरे दिन का चौथा मैच खत्म हो गया है. इस मैच में टीम SynerGE को जीत मिली है.

Advertisement
X
India Today League PUBG Mobile
India Today League PUBG Mobile

Advertisement

India Today League PUBG Mobile Invitational में तीसरे दिन का चौथा मैच भी खत्म हो चुका है. इस तरह आज के सारे मैच खेले जा चुके हैं. दिन के चौथे और अंतिम मैच में टीम SynerGE ने जीत दर्ज की है.

ऐसा लग रहा था कि TSM ENTITY आज तीसरा चिकन डिनर हासिल कर लेगी. लेकिन चौथे मैच में Sanhok मैप में टीम SynerGE ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया.

शनिवार को चौथे मैच में 11 किल्स और टोटल 31 प्वॉइंट्स के साथ टीम SynerGe ने टॉप स्पॉट प्राप्त किया और चिकन डिनर अपने नाम किया.

टीम SynerGE का प्रदर्शन PMCO क्वालिफायर में काफी शानदार रहा था. ग्लोबल ई-स्पोर्ट्स ने इस टीम को साल 2019 में मोबाइल टूर्नामेंट्स के लिए बनाया था. वर्तमान में Seervi टीम के इन-गेम लीडर हैं. इन्होंने पहले के टूर्नामेंट्स में शानदार खेल दिखाया था.

Advertisement

day-3-match-4-score_042520055956.jpg

वहीं, तीसरे दिन बढ़िया खेल दिखाने वाली टीम TSM ENTITY चौथे मैच में 9 किल्स और 26 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर रही. आपको बता दें आज का पहला और तीसरा मैच भी TSM ENTITY के नाम रहा था. वहीं, दूसरे मैच में टीम GodLike ने जीत हासिल की थी.

इंडिया टुडे लीग पबजी मोबाइल इनविटेशनल में 23 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक रोज 4 मैच खेले जाएंगे. इसमें टोटल प्राइज मनी 2.5 लाख रुपये रखी गई है. आज टूर्नामेंट का तीसरा दिन था. आज के सारे मैच खेले जा चुके हैं. आप रोज लाइव वेबकास्ट हमारी वेबसाइट पर देख सकते हैं.

टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग YouTube पर देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement