India Today League PUBG Mobile Invitational में चौथे दिन के मैच खेले जा रहे हैं. आज का दूसरा मैच खत्म हो चुका है. पहले मैच में 13 किल के साथ TSM Entity ने बाजी मारी थी. इस बार दूसरे मैच में टीम SouL को चिकन डिनर मिला है. टीम का ये बेहतरी प्रदर्शन Miramar मैप पर रहा है.
SouL को पहले मैच में केवल 1 प्वॉइंट से समझौता करना पड़ा था. वहीं, अब टीम ने दूसरे मैच में 7 किल्स किए हैं. इससे पहले TSM Entity ने पहले मैच में 13 किल्स के साथ जीत दर्ज की थी. TSM Entity ने Megastars और टीम Tamilas को पहले मैच में पीछे छोड़ दिया था.
Entity को 33 प्वॉइंट्स मिले थे. इससे टीम Megastars (22) और Tamilas (19) से आगे थी.
इंडिया टुडे लीग पबजी मोबाइल इनविटेशनल में 23 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक रोज 4 मैच जा रहे हैं. इसमें टोटल प्राइज मनी 2.5 लाख रुपये रखी गई है. आज टूर्नामेंट का चौथा दिन है. आज का दूसरा मैच खेला जा चुका है. आप रोज लाइव वेबकास्ट हमारी वेबसाइट पर देख सकते हैं.
.
टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग YouTube पर देखने के लिए यहां क्लिक करें.