PUBG League Mobile Invitational टूर्नामेंट की आज से विस्फोटक शुरुआत हो चुकी है. आज पहले मैच में Mayhem स्क्वाड को 6 किल्स के साथ चिकन डिनर (विनर) मिला. वहीं दूसरे मैच में टीम Celtz को जीत हासिल हुई.
पहले मैच के बारे में बात करें तो Mayhem प्लेयर्स गेम की शुरुआत से ही काफी आक्रामक खेल रहे थे, एक टीम की तरह अटैक कर रहे थे और रिजल्ट सबके सामने है. पहले गेम में लगातार उन्होंने कोशिश की कि वो जोन के अंदर रहें. जबकि एलिमिनेट होने वाली टीमें बाउंड्री के अंदर रहने में नाकाम रहीं.
Mayhem को पहले गेम में 20 प्लेस प्वाइंट्स के साथ 26 प्वाइंट मिले. वहीं, इसके बाद Revenge Esports को 25 और Team Soul को 28 प्वाइंट मिले. हालांकि, दोनों के प्लेस प्वाइंट्स Mayhem की तुलना में कम रहे. इन्हें क्रमश: 14 और 10 प्वाइंट मिले.
Mayhem ग्रोइंग टीम है, क्योंकि इस स्क्वाड ने कई टूर्नामेंट्स में बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ लोगों का दिल जीता है. फिलहाल, उनके रोस्टर में, क्लोक, इम्मोर्टल, ड्रिगर और बिलीव नई ऊंचाइयों तक टीम को ले जाने के लिए मौजूद हैं. पहले गेम में टीम Revenge और टीम Soul दूसरे और तीसरे पोजिशन पर रहे. रिवेंज ने 11 किल्स और सोल को 18 किल्स मिले.
अब दूसरे मैच के बारे में बात करें तो India Today PUBG मोबाइल लीग के दूसरे मैच में 13 किल्स के साथ टीम Celtz टॉप पर रही. दूसरे मैच में ये टीम TSM Entity और टीम Soul से आगे रही.
Celtz के प्लेयर MJ 8 किल्स के साथ चार्ट में टॉप पर रहे, वहीं इसके बाद ATTANKI और RoXX रहे. इन्हें क्रमश: 3 और 2 किल्स मिले. टीम TSM Entity आखिरी तक बनी रही. उनका केवल एक प्लेयर TSNenCLUTCHGOD जिंदा रहा. ये टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा सकते थे, लेकिन Celtz के MJ ने फाइनल शॉट के साथ अपनी टीम को जीत दिला दी.
ओवरऑल स्टैंडिंग की बात करें तो 38 प्वाइंट्स और 23 किल्स के साथ टीम Soul लीड कर रही है. वहीं, क्रमश: 34 और 33 प्वाइंट्स के साथ Celtz और Revenge Esports हैं. आपको बता दें इंडिया टुडे की इस पबजी लीग में टोटल प्राइज मनी 2.50 लाख रुपये है. आज दो मैच और होने हैं.