scorecardresearch
 

WEC 2021 के Nepal Invitational Qualifiers का हो गया आगाज़, देखें कौन-सी टीमें ले रही भाग

World Esports Cup 2021 का Nepal Invitational Qualifiers आज से शुरू हो रहा है, जिसमें कुल 72 आमंत्रित टीमें लीग चरण में सीडिंग स्लॉट के लिए मैदान में उतर रही हैं. टूर्नामेंट का यह चरण तीन दिनों तक चलेगा. जिससे बारह टीमें क्वालिफाई करेंगी, जो आगे कंपीट करने वाली हैं.

Advertisement
X
WEC 2021 के Nepal Invitational Qualifiers में ये टीमें ले रही भाग
WEC 2021 के Nepal Invitational Qualifiers में ये टीमें ले रही भाग

World Esports Cup 2021 का Nepal Invitational Qualifiers आज से शुरू हो रहा है, जिसमें कुल 72 आमंत्रित टीमें लीग चरण में सीडिंग स्लॉट के लिए मैदान में उतर रही हैं. टूर्नामेंट का यह चरण तीन दिनों तक चलेगा. जिससे बारह टीमें क्वालिफाई करेंगी, जो आगे कंपीट करने वाली हैं.

Advertisement

बता दें कि World Esports Cup 2021 इंडिया टुडे गेमिंग द्वारा आयोजित एक प्रतिष्ठित फ्री फायर टूर्नामेंट है. जिसे इनफिनिक्स मोबाइल्स द्वारा स्पॉन्सर किया गया है. टूर्नामेंट में 1,00,000 डॉलर का एक विशाल पुरस्कार पूल रखा गया है. जिसमें पाकिस्तान, भारत और नेपाल के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे.

नेपाल क्षेत्र के लिए पहला दिन आज से शुरू हो रहा है और ग्रुप 1 की निम्नलिखित टीमें आगे बढ़ने के लिए शीर्ष चार स्लॉट का दावा करने के लिए अपना खेल दिखाएंगी:

2बी गेमर

अनम लामा

गनस्टिंगर

गैंगबैंग

ग्रैविटी 9

दादा गैंग फ्लेमर्स

ट्रेन्ड 2 किल

केएम ईस्पोर्ट्स

रॉयल गुरखा

डार्क हॉर्स

आर्म्स ऑफ फोर

एनपीएल गोरख्स

 

कैसे और कहां देखें World Esports Cup 2021

India Today Gaming के YouTube चैनल के साथ-साथ Facebook पेज पर भी गेम की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. आप अपनी पसंद की भाषा में टूर्नामेंट का आनंद लेने के लिए इनमें से किसी भी स्ट्रीम को चुन सकते हैं:

Advertisement

Nepal Invitational Qualifiers नेपाली लाइवस्ट्रीम

Nepal Invitational Qualifiers हिंदी लाइवस्ट्रीम

Nepal Invitational Qualifiers अंग्रेजी लाइवस्ट्रीम

दर्शक जीत सकते हैं हीरे

अगर आप मैच के किसी भी प्रसारण को मिस नहीं करना चाहते हैं तो लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़े, जो 1PM IST या 1:15 PM NPT से शुरू होता है. इस दौरान दर्शकों के पास हीरे जीतने का भी मौका है, जहां उन्हें केवल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का खेल देखना है और गिवअवे में भाग लेना है.

Advertisement
Advertisement