scorecardresearch
 

WEC 2021 के Nepal Invitational Qualifiers का पहला दिन रहा बेहतरीन, देखें दूसरे दिन का कार्यक्रम

World Esports Cup 2021 दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लिए फ्री फायर ईस्पोर्ट्स का शिखर है. जहां नेपाल, भारत और पाकिस्तान की शीर्ष टीमें अपनी योग्यता दिखाने के लिए इकट्ठी हुई हैं. फिलहाल टूर्नामेंट Invitational Qualifier चरण में है और नेपाल लीग स्टेज टीमों का अंतिम सेट प्राप्त करने वाला अंतिम क्षेत्र है. पहले दिन टीमों के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिली.

Advertisement
X
WEC 2021 के Nepal Invitational Qualifiers का ऐसा रहेगा दूसरा दिन
WEC 2021 के Nepal Invitational Qualifiers का ऐसा रहेगा दूसरा दिन

World Esports Cup 2021 दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लिए फ्री फायर ईस्पोर्ट्स का शिखर है. जहां नेपाल, भारत और पाकिस्तान की शीर्ष टीमें अपनी योग्यता दिखाने के लिए इकट्ठी हुई हैं. फिलहाल टूर्नामेंट Invitational Qualifier चरण में है और नेपाल लीग स्टेज टीमों का अंतिम सेट प्राप्त करने वाला अंतिम क्षेत्र है. पहले दिन टीमों के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिली.

Advertisement

Infinix Mobile WEC 2021 के टाइटल प्रायोजक हैं. आयोजकों ने इस टूर्नामेंट के चेहरे के तौर पर टाइगर श्रॉफ को भी साइन किया है. पहले ग्रुप की चार टीमों ने नेपाल क्षेत्र के WEC 2021 लीग चरण में जगह बनाई. उनके नाम इस प्रकार हैं:

अनम लामा - 87 अंक

ट्रेन्ड 2 किल - 62 अंक

2बी गेमर्स - 61 पॉइंट्स

केएम ईस्पोर्ट्स - 60 अंक

कुल छह मैचों में से अनम लामा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में जीत हासिल की. पहले दिन के अंत में उन्होंने सभी पर हावी रहते हुए शीर्ष पर जगह बनाई. ट्रेन्ड 2 किल, 2बी गेमर्स और केएम ईस्पोर्ट्स के बीच भी कांटे की टक्कर रही.

WEC 2021 Nepal Invitation Qualifiers के पहले दिन के सफलतापूर्वक समापन के बाद दूसरे दिन भाग लेने वाली टीमें इस प्रकार है:

Advertisement

सोनीता गेमिंग

स्काईलाइट गेमिंग

वॉकी टॉकी

नेप्रोस

नया नेपाल

गुड वाइब्स

बशो एमजीआर

रॉ ईस्पोर्ट्स

लोन-वोल्व्स 99

एशियन गेमिंग

राहुल गेमर

वल्कन गेमिंग

बता दें कि दूसरे दिन का कार्यक्रम भी पहले दिन की तरह ही होगा. जिसमें मैच दोपहर 1:00 बजे IST या 1:15 बजे NPT से शुरू होंगे. आप India Today Gaming के YouTube चैनल या Facebook पेज पर स्ट्रीम किए गए ब्रॉडकास्ट को ट्यून करके लाइव एक्शन देख सकते हैं. आप अलग-अलग भाषाओं में मैच का मज़ा ले सकते हैं. इसके लिंक नीचे दिए गए हैं:

हिंदी लाइवस्ट्रीम

नेपाली लाइवस्ट्रीम

अंग्रेजी लाइवस्ट्रीम

स्ट्रीम देखते हुए फ्री डायमंड जीतने का एक रोमांचक अवसर आपके पास है. आप 15,00,000 हीरे के उपहार में भाग ले सकते हैं और रेगुलर डायमंड ड्रॉप्स India Today Gaming के सोशल मीडिया हैंडल पर चेक कर सकते हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement