India Today League PUBG Mobile Invitational में तीसरे दिन के सेकेंड मैच में 9 किल्स के साथ टीम GodLike को चिकन डिनर हासिल करने में कामयाब रही. टीम GodLike ने Vikendi में जीत का परचम लहराने के लिए अटैक और डिफेंस दोनों टेक्नीक की मदद ली. आज के पहले मैच में TSM Entity ने 20 किल्स के साथ जीत दर्ज की थी.