scorecardresearch
 
Advertisement

Esports Premier League 2021 का फाइनल Mumbai Marshals के नाम, म‍िला ₹12 लाख का इनाम

Esports Premier League 2021 का फाइनल Mumbai Marshals के नाम, म‍िला ₹12 लाख का इनाम

Esports Premier League (ESPL) 2021 का फाइनल मुंबई मार्शल्स ने जीत लिया है. इस बार 88 टीमों ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था. चार लेवल पर खेले गए रोमांचित करने वाले शानदार मुकाबलों के बाद मुंबई मार्शल्स इस लीग का चैंपियन बना है. मुंबई मार्शल्स के चारों खिलाड़ियों को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 12 लाख रुपये का ईनाम दिया गया. वहीं बैंगलोर बैलिस्टिक्स की टीम ई टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर रही. बैंगलोर की टीम के खिलाड़ियों को 6 लाख की राशि दी गई है. इस खबर पर अधिक जानकारी के लिए देखिए ये Video.

Mumbai Marshals became champions of the inaugural edition of the Esports Premier League (ESPL) 2021. This time 88 teams took part in this championship. On the other hand, Bangalore Ballistics finished second in the E tournament. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement