PMPL South Asia 2020 में आज दूसरे हफ्ते के पहले दिन के सारे मैच खेले जा चुके हैं. आज के पहले और दूसरे मैच में क्रमश: Fnatic और IND ने जीत दर्ज की थी. वहीं तीसरे मैच में Orange Rock ने सफलता हासिल की थी. इसके बाद चौथे और पांचवे मैच को टीम INES और टीम Synerge ने अपने नाम किया.