PMPL South Asia 2020 Finals के चौथे हफ्ते के दूसरे दिन पांच मैच खेले गए. फाइनल्स के अब तक खेले गए 10 मैचों के बाद अब नंबर-1 पर TSM Entity है. इन्होंने आज लगातार तीन चिकन डिनर हासिल किए हैं. दूसरे नंबर पर Celtz की टीम है जिनके पास 1 चिकन डिनर है. तीसरे नंबर पर MegaStars की टीम है, इनके पास भी 1 चिकन डिनर है. चौथे नंबर पर GodLike की टीम हैं. इन्होंने 1 चिकन डिनर हासिल किया है. आज के 5 रोमांचक मैच के हाइलाइट्स जानने के लिए देखें ये वीडियो.