ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एरॉन फिंच को शनिवार को आईपीएल-13 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और रास्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में ई-सिगरेट पीते देखा गया.
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सात विकेट से जीत दर्ज की, लेकिन मैच के अंतिम ओवर में जब बेंगलुरु को 10 रनों की जरूरत थी, कैमरा बेंगलुरु के ड्रेसिंग रूम की तरफ गया और खिलाड़ियों के चेहरे की शिकन को कैद किया.
AARON FINCH CAUGHT WITH THE VAPE...
— Abhijeet.A.K (@MrAkabhijeet) October 17, 2020
is it allowed to use the vape while u r playing in the stadium and being a player in the team? Thanks to the camera man who showed what really happens in the ipl #RCBvsRR #Dream11IPL2020 #aaronfinch #IPL2020 #IPLinUAE pic.twitter.com/2pkvoTLRCs
तभी फिंच को ई-सिगरेट पीते देखा गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कई तरह की प्रतिक्रियाएं इस पर आने लगीं.
एक यूजर ने ट्वीट किया, 'आईपीएल, क्या ड्रेसिंग रूम में ई-सिगरेट पीना मान्य है? क्या कहते हो एरॉन फिंच? रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, क्या आपके पास कहने को कुछ है. विराट कोहली फिंच से थोड़ा आगे खड़े थे. मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि उन्होंने वो देखा होगा जो मैंने देखा.'
बता दें कि IPL के 13वें सीजन का 33वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के नाम रहा. शनिवार को दुबई में उसने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से मात दी. आरसीबी ने 19.4 ओवरों में 179/3 बनाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. बेंगलुरु की जीत के हीरो रहे एबी डिविलियर्स, जिन्होंने 22 गेंदों पर नाबाद 55 रनों की पारी खेली. डिविलियर्स की पारी में 6 छक्के शामिल रहे.