मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को खेले गए आईपीएल मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने कीरोन पोलार्ड की गेंद पर ऐसा छक्का मारा जिसे वह देखते रह गए.
दरअसल, किंग्स इलेवन पंजाब की पारी में 7वें ओवर की पांचवीं गेंद पर क्रिस गेल ने कीरोन पोलार्ड को छक्का जड़ दिया, जिसके बाद कीरोन पोलार्ड का रिएक्शन देखने लायक था.
क्रिस गेल के लगाए गए छक्के को कीरोन पोलार्ड देखते रह गए. क्रिस गेल ने इस मैच में 21 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली, जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल थे.
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 176 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया. मुंबई के लिए क्विंटन डि कॉक ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. इसके अलावा क्रुणाल पंड्या और कीरोन पोलार्ड ने 34-34 रन बनाए.