scorecardresearch
 
Advertisement
आईपीएल 2020

IPL-2020: DRS को लेकर हुआ विवाद, वॉर्नर के विकेट पर उठे सवाल

IPL
  • 1/5

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को आईपीएल-13 के एलिमिनेटर मुकाबले में शुक्रवार को रिव्यू में आउट दिए जाना विवाद का कारण बन गया है. कमेंटेटर और विशेषज्ञ इस फैसले से नाराज हैं.

IPL
  • 2/5

मोहम्मद सिराज की गेंद वॉर्नर को छकाते हुए विकेटकीपर एबी डिविलियर्स के दस्तानों में गई. इस बीच लगा कि गेंद ने किसी चीज को छुआ है, या तो ग्लव्ज या ट्राउजर को, लेकिन यह साफ नहीं था. मैदानी अंपायर एस. रवि ने वॉर्नर को नॉट आउट दिया जबकि रिव्यू पर तीसरे अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने कई बार रिप्ले देखने के बाद वॉर्नर को आउट दे दिया.

IPL
  • 3/5

कमेंटेटर पॉमी मबांग्वा ने तुरंत इस फैसले का निंदा की और कहा कि उसे नॉट आउट दिया जाना चाहिए था. मबांग्वा ने कहा, 'चूंकि सबूत पुख्ता नहीं थे और मैदानी अंपायर ने इसे नॉट आउट दिया था इसलिए इसे आउट नहीं दिया जाना चाहिए था.'

Advertisement
IPL
  • 4/5

अपने इस बयान के तुरंत बाद उन्होंने कहा कि यह ऐसा फैसला था जो किसी भी तरफ जा सकता था. न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिस ने कहा, 'तीसरे अंपायर का अविश्वसनीय फैसला. डेविड वॉर्नर के पास गुस्सा होने का हर कारण है. असल फैसला नॉट आउट था. इस फैसले को बदलने के लिए कोई पुख्ता सबूत नहीं थे.'

IPL
  • 5/5

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर जो पॉमी मबांग्वा के साथ कॉमेंट्री कर रहे थे उन्होंने कहा कि अंपायर के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement