scorecardresearch
 
Advertisement
आईपीएल 2020

IPL: ताबड़तोड़ पारियों से वॉर्नर-साहा ने बनाया रिकॉर्ड, प्ले ऑफ की रेस में SRH

IPL
  • 1/5

डेविड वॉर्नर और ऋद्धिमान साहा ने 77 रन जोड़ते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल के 13वें सीजन का पावर प्ले में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया.

IPL
  • 2/5

दिल्ली कैपिटल्स के साथ जारी मैच में साहा और वॉर्नर ने शुरुआती 6 ओवरों में 77 रन जोड़े. पावर प्ले में हैदराबाद का अब तक का सर्वाधिक स्कोर 79 रनों का है, जो उसने 2017 में बनाया था.

IPL
  • 3/5

66 रनों की पारी खेलने वाले वॉर्नर ने पावर प्ले के दौरान 54 रन बनाए और इस सीजन के लिहाज से एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. इस सीजन में इससे पहले पावर प्ले में सबसे अधिक 42 रन बनाने का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ के नाम था.

Advertisement
IPL
  • 4/5

पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 219 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 220 रनों का लक्ष्य दिया. हैदराबाद के लिए ऋद्धिमान साहा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए, जबकि कप्तान डेविड वॉर्नर ने 66 रनों की पारी खेली.

IPL
  • 5/5

हैदराबाद के 220 रनों के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19 ओवर में 131 रनों पर ऑलआउट हो गई. सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 88 रनों से मात देकर बड़ी जीत दर्ज कर ली. हैदराबाद के लिए राशिद खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. इस जीत के बाद सनराइजर्स 12 मैचों में 10 अंक लेकर छठे स्थान पर है और अभी प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर नहीं हुई है.

Advertisement
Advertisement