ऋषभ पंत बेशक शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरे हों, लेकिन वह किसी तरह टीवी पर दर्शकों का ध्यान खींचने से पीछे नहीं रहे.
One day I'll get to do an interview in peace @DelhiCapitals @RishabhPant17 @MStoinis pic.twitter.com/s0Dw3J3MNf
— Ricky Ponting AO (@RickyPonting) October 18, 2020
पंत चोटिल हैं और इसलिए वो मैदान पर नहीं उतरे. इस मैच में दिल्ली के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग अपनी टीम के पारी के आठवें ओवर में कमेंटेटर के सवालों के जवाब दे रहे थे तभी पंत उनके पीछे आकर खड़े हो गए और पोंटिंग जो कह रहे थे उसकी नकल करने लगे.
Me when going to bed at 10pm to sleep.
— Amardeep kumar (Gyanu) (@ImAmardeep007) October 18, 2020
My thoughts at 2 am- pic.twitter.com/HFEIHbRD4t
कमेंटेटर मार्क निकोलस ने जब पोंटिंग से पीछे देखने को कहा तो उन्होंने वहां पंत को पाया जिसके बाद पंत हंसते हुए चले गए.
Pant is a whole mood photo bombing Ponting during his interview 🤣🤣 #IPL2020 pic.twitter.com/10ygheJo9T
— Naeemah Benjamin (@NaeemahBenjamin) October 17, 2020