scorecardresearch
 
Advertisement
आईपीएल 2020

IPL: दिनेश कार्तिक के फॉर्म पर भड़के फैंस, KKR टीम से बाहर करने की कर दी मांग

IPL
  • 1/7

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के खराब फॉर्म जारी है. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में दिनेश कार्तिक शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. 

IPL
  • 2/7

दिनेश कार्तिक किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी की गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा बैठे. 35 साल के कार्तिक मौजूदा सीजन में अब तक 12 मैचों में 13.45 की औसत से 148 रन ही बना पाए हैं. 

IPL
  • 3/7

दिनेश कार्तिक के खराब फॉर्म के बाद सोशल मीडिया पर भड़के फैंस उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
IPL
  • 4/7

दिनेश कार्तिक के लिए यह सीजन काफी खराब जा रहा है और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में भी सस्ते में आउट होने के चलते दिनेश कार्तिक का ट्विटर पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है.

IPL
  • 5/7

इससे पहले टूर्नामेंट के बीच में ही दिनेश कार्तिक को कप्तानी छोड़नी पड़ी थी. दिनेश कार्तिक 2018 से कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की कप्तानी कर रहे थे. 

IPL
  • 6/7

कार्तिक के कप्तानी छोड़ने के बाद इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन को टीम की कमान सौंप दी गई. बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट गंवा कर 149 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 150 रनों का टारगेट दिया. कोलकाता के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए.

IPL
  • 7/7

किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से मात देकर अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की है. कोलकाता के 150 रनों के लक्ष्य के जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 18.5 ओवरों में 2 विकेट पर 150 रन बनाकर ये मैच जीत लिया. पंजाब के लिए मनदीप सिंह ने सबसे ज्यादा नाबाद 66 रन बनाए, जबकि क्रिस गेल ने 51 रनों की तेज पारी खेली. 

Advertisement
Advertisement