आईपीएल-13 के 40 मैचों की समाप्ति के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने ऑरेंज कैप और दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने पर्पल कैप अपने पास ही रखी है.
राहुल के 10 मैचों में 540 रन हैं. दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन हैं, जिनके नाम 10 मैचों से 465 रन हैं. धवन ने आईपीएल में लगातार दो शतक लगाने का कीर्तिमान भी स्थापित किया है. पंजाब के ही मयंक अग्रवाल 398 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
गेंदबाजी में कैगिसो रबाडा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर हैं. 10 मैचों में कैगिसो रबाडा ने 21 विकेट लिए हैं.
उनके बाद पंजाब के मोहम्मद शमी का नाम है, जिनके नाम 16 विकेट हैं. राजस्थान रॉयल्स के जोफरा आर्चर 11 मैचों में 15 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर है.