इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स के साथ अबु धाबी में होगा. दोनों टीमें अपने पिछले मैच में मात खाने के बाद इस मैच में उतरेंगी और प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों को इस मैच में जीत की सख्त जरूरत है.
चेन्नई को दिल्ली कैपिटल्स ने हराया था, जबकि राजस्थान को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मात दी थी. चेन्नई की बात की जाए तो दिल्ली के खिलाफ उसके बल्लेबाज चले थे. सैम कुरेन के पहले ही ओवर में आउट होने के बाद शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबति रायडू ने मोर्चा संभाला था और अंत में रवींद्र जडेजा ने तूफानी पारी खेल, टीम को प्रबल स्कोर दिया था.
कप्तान एमएस धोनी का फॉर्म हालांकि टीम कि चिंता का सबब है, क्योंकि धोनी अभी तक बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए हैं. चेन्नई के बल्लेबाजों का निरंतर फॉर्म में न रहना भी टीम के लिए एक चिंताजनक बात है. राजस्थान के खिलाफ कितने बल्लेबाज पिछले मैच के प्रदर्शन को कायम रखते हैं, यह देखना अहम होगा.
गेंदबाजी में असल मायनों में कुरैन टीम के लिए सफल रहे हैं. दिल्ली के खिलाफ भी 19वां ओवर फेंक उन्होंने मैच को चेन्नई के लिए आसान बना दिया था, लेकिन ड्वेन ब्रावो के न होने के कारण जडेजा को आखिरी ओवर फेंकना पड़ा था और टीम मैच हर गई थी.
ब्रावो की चोट कैसी है इस पर कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. वह खेलेंगे या नहीं, यह मैच के दिन ही पता चल सकेगा. अगर ब्रावो नहीं खेलते हैं तो जोश हेजलवुड के खेलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी. बाकी दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर तो टीम को गेंद से अच्छी शुरुआत देने में सफल रहे हैं. कर्ण शर्मा अपनी स्पिन का जादू नहीं दिखा पाए हैं और बहुत संभावना है कि अगले मैच में धोनी उनके स्थान पर पीयूष चावला को मौका दें.