आईपीएल सीजन 13 के क्वालिफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रनों से मात दी है. इसी के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बार फाइनल में एंट्री कर ली, जहां उसका मुकाबला 10 नवंबर को चार बार की चैम्पियन टीम मुंबई इंडियंस से होगा.
दिल्ली कैपिटल्स की जीत में शिखर धवन चमके जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 78 रनों की अहम पारी खेली और आईपीएल 13 में 603 रन पूरे किए. इस शानदार प्रदर्शन के बाद शिखर धवन की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 189 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य दिया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए. धवन की पारी में पांच चौके और दो छक्के शामिल हैं.
जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन ही बना पाई और दिल्ली ने जीत दर्ज कर ली. शिखर धवन ने 26 गेंदों पर अर्धशतक ठोका. धवन अब आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.
शिखर धवन ने 175 आईपीएल मैचों में 5182 रन बना लिए हैं. धवन से आगे सिर्फ विराट कोहली (5878), सुरेश रैना (5368) और डेविड वॉर्नर (5254) हैं. धवन आईपीएल 2020 में 600+ रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. धवन से ज्यादा सिर्फ केएल राहुल ने 670 रन बनाए हैं.