IPL-13 के 32 मैचों की समाप्ति के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने ऑरेंज कैप अपने पास ही रखी है.
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल के आठ मैचों में 448 रन हैं. दूसरे स्थान पर उनकी टीम के ही साथी मयंक अग्रवाल हैं, जिन्होंने 382 रन बनाए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डु प्लेसिस 307 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. विराट कोहली (304) चौथे, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (298) पांचवें स्थान पर हैं.
गेंदबाजी में दिल्ली के कैगिसो रबाडा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर हैं. आठ मैचों में रबाडा ने 18 विकेट लिए हैं.