चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. 39 साल के धोनी ने सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ IPLके 13वें सीजन के 37वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की.
धोनी इसके साथ ही आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. धोनी के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा जल्द ही अपने 200 मैच पूरा करने वाले हैं. रोहित ने आईपीएल में अब तक 197 मैच खेले हैं.
धोनी ने आईपीएल में अपने 200 मैच खेलने की उपलब्धि पर टॉस के दौरान कहा, आप इसके बारे में बात करते हैं, लेकिन मैं ही जानता हूं कि मैंने इसे कैसे हासिल किया है. यह एक अच्छा अहसास है, लेकिन साथ ही यह एक नंबर है. मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं कि बिना किसी चोट के मैं इतने लंबे समय से खेल रहा हूं.
धोनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना (193), कोलकाता राइट राइडर्स के दिनेश कार्तिक (191) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली (186) हैं.
धोनी ने बतौर कप्तान आईपीएल में अब तक 184 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 107 मैच जीते हैं, जबकि 75 हारे और एक का कोई परिणाम नहीं निकला है. वह आईपीएल में 100 से अधिक मैच जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के दो साल के लिए निलंबित रहने के दौरान धोनी ने दो सीजन तक राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स टीम की भी कप्तानी की थी. धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को अब तक तीन बार 2010, 2011 और 2018 में चैम्पियन बनाया है. धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. इस साल 15 अगस्त को धोनी ने संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन वह घरेलू क्रिकेट में खेलते रहेंगे.
अबु धाबी में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) को 7 विकेट से मात दी. महेंद्र सिंह धोनी अपने रिकॉर्ड 200वें आईपीएल मैच को यादगार नहीं बना पाए. चेन्नई की प्ले ऑफ की राह बेहद मुश्किल हो गई है.
धोनी के 200 मैचों का सफर
पहला मैच: जीते 2008 में KXIP के खिलाफ
50वां मैच: जीते 2011 में PW के खिलाफ
100वां मैच: जीते 2014 में MI के खिलाफ
150वां मैच: जीते 2017 में MI के खिलाफ
200वां मैच: हारे 2020 में RR के खिलाफ