scorecardresearch
 
Advertisement
आईपीएल 2020

कीरोन पोलार्ड बोले- बुमराह वर्ल्ड क्लास गेंदबाज, मलिंगा से ली कमान

IPL
  • 1/5

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह विश्व स्तर के क्रिकेटर हैं और उन्होंने श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का सारा दारोमदार अपने कंधे पर ले लिया है. 

IPL
  • 2/5

मलिंगा ने पारिवारिक कारणों के चलते आईपीएल-2020 से नाम वापस ले लिया था और उनकी गैरमौजूदगी में बुमराह ने तेज गेंदबाजी की कमान अपने हाथों में ले ली है. उन्होंने लीग के 13वें सीजन में अभी तक खेले गए नौ मैचों में 15 विकेट लिए हैं.

IPL
  • 3/5

पोलार्ड ने रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच के बाद कहा, 'बुमराह विश्व स्तर के क्रिकेटर हैं. वह लंबे समय से कुछ प्रारूपों में नंबर-1 गेंदबाज हैं. उन्होंने काफी कुछ सीखा है और मुंबई इंडियंस में काफी आगे गए हैं.'

Advertisement
IPL
  • 4/5

उन्होंने कहा, 'हमें उन पर विश्वास है. कुछ साल पहले, हमारे पास फिट मलिंगा थे और बुमराह ने उनसे कमान अपने हाथों में ले ली है.' पंजाब ने रविवार को मुंबई को दो सुपर ओवर खेलने के बाद हरा दिया. मैच के बाद पोलार्ड ने कप्तान रोहित शर्मा के बारे में भी जानकारी दी.

IPL
  • 5/5

उन्होंने कहा, 'मुझे बताया गया है कि रोहित अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं, इसलिए मैं यहां आप लोगों से बात करने आया हूं. हम देखेंगे कि क्या हुआ लेकिन वह एक योद्धा हैं.' 

Advertisement
Advertisement