सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए आईपीएल मुकाबले में जोफ्रा आर्चर और डेविड वॉर्नर के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली.
जोफ्रा आर्चर ने सनराइजर्स के खिलाफ जब गेंदबाजी की शुरुआत की तो उनके सामने डेविड वॉर्नर जूझते नजर आए. आर्चर की गेंदों के सामने वॉर्नर असहज दिख रहे थे.
जोफ्रा आर्चर ने डेविड वॉर्नर को सनराइजर्स की पारी के पहले ओवर में पहली तीन गेंदों पर मुश्किल में डाला, फिर तीसरी ही गेंद पर उन्हें आउट कर दिया.
जोफ्रा आर्चर ने पहले ओवर में चौथी गेंद पर वॉर्नर को स्टोक्स के हाथों स्लिप में कैच आउट करा दिया. इस दौरान दोनों के बीच गेंद और बल्ले की जोरदार टक्कर देखने को मिली.