भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव की बीते सप्ताह सफल कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की गई थी. अब कपिल ने गुरुवार को एक वीडियो में कहा है कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं. कपिल ने इस वीडियो में 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्यों को अपना परिवार करार दिया और उनके साथ मुलाकात की इच्छा जाहिर की.
Kapil Paaji’s back with love and gratitude for all of you @therealkapildev pic.twitter.com/eCOZpY5DmV
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) October 29, 2020
कपिल ने वीडियो में कहा, 'मेरा परिवार 83. मौसम बड़ा सुहाना है और मैं आप सबसे मिलना चाहता हूं. मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. आपकी चिंता और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. मैं आशा करता हूं कि हम जल्द ही मिलेंगे.' कपिल ने आगे कहा, 'हम नए साल की ओर बढ़ रहे हैं और मैं उम्मीद कर रहा हूं कि आने वाला साल हमारे लिए अच्छा होगा. मैं आप सबसे प्यार करता हूं.'
कपिल को बीते सप्ताह हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बाद में फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल के कार्डियलॉजी विभाग के निदेशक डॉ. अतुल माथुर की निगरानी में उनकी इमर्जेंसी कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की गई थी.
सर्जरी के बाद कपिल ने शुक्रवार को पहली तस्वीर साझा की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह बिल्कुल ठीक हैं और धीरे-धीरे स्वस्थ्य हो रहे हैं. दो दिन बाद कपिल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी.
कपिल की सोशल मीडिया पर एक फोटो भी पोस्ट की गई थी, जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए थे और दोनों हाथों के अंगूठे को ऊपर उठाकर इशारा कर रहे थे कि सबकुछ ठीक है. फोटो में कपिल की बेटी आमिया भी उनके बगल में बैठी हुई थीं.