भारत के पहले विश्व कप विजेता क्रिकेट कप्तान कपिल देव की दिल का दौरा पड़ने के बाद शुक्रवार को एंजियोप्लास्टी की गई और अगले दो दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है. वह इस समय जिस अस्पताल में भर्ती हैं, उसने यह जानकारी दी. दिल्ली के सुंदर नगर में रहने वाले कपिल (61 वर्ष) को गुरुवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद ओखला के फोर्टिस एस्कोर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के आपात विभाग में ले जाया गया.
अस्पताल ने अपने शुरुआती बयान में सिर्फ सीने में दर्द का ही जिक्र किया था, लेकिन फिर अपडेट स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा, ‘क्रिकेटर कपिल देव को दिल का दौरा पड़ा था. उनकी जांच की गई और रात में ही आपात कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की गई.' इसके अनुसार, ‘इस समय वह डॉ. अतुल माथुर और उनकी टीम की देखरेख में आईसीयू में हैं, उनकी हालत स्थिर है. उन्हें दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है.’
एंजियोप्लास्टी ‘ब्लॉक’ हुई धमनियों को खोलने की प्रक्रिया है, ताकि हृदय में सामान्य रक्त संचार हो सके. भारतीय क्रिकेटर संघ (आईसीए) अध्यक्ष और कपिल के मित्र अशोक मल्होत्रा ने पीटीआई को यह जानकारी दी कि अब उनका स्वास्थ्य ठीक है. पूर्व टेस्ट खिलाड़ी मल्होत्रा ने कहा, ‘वह अब ठीक महसूस कर रहे हैं. मैंने अभी उनकी पत्नी (रोमी) से बात की. वह कल थोड़ी बेचैनी महसूस कर रहे थे. अस्पताल में उनके परीक्षण किए जा रहे हैं.’
सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने 1983 विश्व विजेता महान ऑलराउंडर के तेजी से उबरने की कामना की जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर सहित अन्य खिलाड़ी शामिल हैं. दिग्गज बल्लेबाज तेंदुलकर ने कहा, ‘अपना ध्यान रखें. आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहा हूं.’
इस महान ऑलराउंडर के पूर्व साथी मदन लाल ने ट्वीट किया, ‘जिन्होंने भी जानने के लिए फोन किया, आपकी प्रार्थनाएं परिवार को पहुंचा दी गई हैं, जिन्हें आभार के साथ लिया गया है. कैप्स (कपिल), स्वस्थ और मजबूत रहिए.’ उन्होंने कहा, ‘कपिल को बेचैनी की शिकायत के बाद समय पर अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों के अनुसार प्रक्रिया सफल रही और वह जल्द ही घर पहुंच जाएंगे.’ भारत के महान क्रिकेटरों में से एक कपिल ने 131 टेस्ट और 225 वनडे खेले हैं.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने कहा, ‘आप ‘फाइटर’ हो और हम जानते हैं कि आप भी इस लड़ाई को जीत लोगे.’ वह क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 400 से ज्यादा (434) विकेट अपने नाम कर टेस्ट मैचों में 5000 से ज्यादा रन जुटाए हैं. वह 1999 और 2000 के बीच भारत के राष्ट्रीय कोच भी रह चुके हैं. कपिल को 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था.
उनके पूर्व साथी कीर्ति आजाद ने ट्वीट किया, ‘बड़े दिल वाले हमारे कप्तान और कभी भी हार नहीं मानने वाले कपिल देव उबर गए हैं. भारतीय क्रिकेट के इस महानतम खिलाड़ी के लिए कुछ भी असंभव नहीं है. कपिल मेरे परम मित्र और बेहतरीन इंसान हैं. जल्द ही एक साथ खाना खाएंगे.’ एक अन्य विश्व कप विजेता पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा, ‘प्रिय पाजी, आपके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं. प्लीज, जल्दी ठीक हो जाइए ... क्रिकेट के बाद मुझे अब गोल्फ के कुछ गुर सीखने की जरूरत है.’
Dear paji @therealkapildev ! Praying for your speedy recovery! Get well soon please 🙏 after cricket I still need some golfing 🏌️♂️ lessons 👊🏽 #legend
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) October 23, 2020
The big hearted #Kapildev our captain, with a never say die attitude, has recovered. For this mighty giant of Indian cricket nothing is impossible. The invincible @therealkapildev is a great friend and super human being. Captain, Looking forward for a meal together soon
— Kirti Azad (@KirtiAzaad) October 23, 2020