आईपीएल से चेन्नई सुपर किंग्स के बाहर होते ही इस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दुबई से अपने शहर रांची लौट आए हैं. रांची आकर धोनी अपने बाइकिंग के शौक को पूरा करते दिखे. सोमवार को वे यामाहा की अपनी सबसे पुरानी बाइक से रांची के रिंग रोड पर घूमते दिखे.
महेंद्र सिंह धोनी बाइक के जबरदस्त शौकीन हैं और उनके पास महंगी बाइक्स के कलेक्शन हैं. वे अक्सर बाइक लेकर रांची की सड़कों पर घूमते नजर आते हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद सोमवार को पहली बार धोनी बाइक लेकर रांची की सड़कों पर निकले. वे रिंग रोड पर सिमलिया स्थित अपने आवास से कहीं जा रहे थे.
बता दें कि आईपीएल का फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा. धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स प्ले ऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई थी. फाइनल तक रुकने के बजाए धोनी 2 नवंबर को ही रांची लौट आए थे.