अपनी तूफानी पारी से गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार जीत दिलाने वाले रवींद्र जडेजा ने कहा है कि वह नेट्स पर जो कर रहे थे वही मैदान पर किया.
जडेजा ने 11 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 31 रन बना टीम को जीत दिलाई. मैच के बाद जडेजा ने कहा, 'मैं नेट्स में गेंद को अच्छे से मार रहा था और एक बार फिर मैदान पर वही करना चाहता था.'
उन्होंने कहा, 'आखिरी की 12 गेंदों पर आपको ज्यादा कुछ सोचना नहीं होता है. बस गेंद को देखिए और मारिए. मैं अपनी ताकत पर भरोसा कर रहा था.'
जडेजा ने कहा, 'मैं जानता था कि अगर वह गेंद मेरे एरिया में डालेंगे तो मैं छक्का मार सकता हूं. आप जब अच्छा खेलते हो और अपनी टीम को जीत दिलाते हो तो आप खुश होते हो.'