scorecardresearch
 
Advertisement
आईपीएल 2020

IPL: बेंगलुरु-हैदराबाद मैच में अंपायरों ने की बड़ी गलती, युवी-भज्जी ने उठाए सवाल

IPL
  • 1/5

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मैच में मैदानी अंपायरों पर सवाल खड़े किए हैं. दरअसल, मैदानी अंपायरों ने हैदराबाद की पारी के दौरान केन विलियमसन की कमर से ऊपर फुलटॉस गेंद को 'नो बाल' नहीं दिया था.

IPL
  • 2/5

यह मामला 121 रनों का पीछा कर रही हैदराबाद की पारी के 10वें ओवर में हुआ था, जब केन विलियम्सन, इसुरु उदाना का सामना कर रहे थे. उदाना ने धीमी गेंद डालने की कोशिश की, लेकिन यह गेंद फुलटॉस हो गई और विलियमसन के सीने तक गई. 

IPL
  • 3/5

विलियमसन ने इस पर शॉट तो खेल दिया था, लेकिन वह इस बात से हैरान थे कि मैदानी अंपायरों- कृष्णाचारी श्रीनिवासन और के.एन. अनांथपद्ममानाभन ने इस गेंद को नो बाल करार नहीं दिया.
 

Advertisement
IPL
  • 4/5

इसका वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जहां प्रशंसक, क्रिकेटर अंपायरों की गलती पर उनकी आलोचना करने लगे. युवराज ने ट्वीट किया, 'मैं ईमानदारी से इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि इसे नो बाल करार नहीं दिया गया.'

IPL
  • 5/5

हरभजन सिंह ने भी इस पर तंज भरे लहजे में ट्वीट किया, 'नहीं यह नो बॉल नहीं थी. अंपायरों की यह गलती हालांकि हैदराबाद के लिए नुकसानदायक नहीं रही और उसने आसानी से पांच विकेट से मैच अपने नाम किया.

Advertisement
Advertisement