scorecardresearch
 
Advertisement
आईपीएल 2020

IPL में 'गब्बर' ने रचा इतिहास, ठोके ताबड़तोड़ लगातार 2 शतक, Video

Shikhar Dhawan
  • 1/6

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ मंगलवार को दुबई में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ओपनर शिखर धवन ने शतक जड़ा. 'गब्बर' के नाम से मशहूर धवन का आईपीएल में यह लगातार दूसरा शतक रहा. आईपीएल में लगातार दो शतक जड़ने वाले वह पहले बल्लेबाज हैं. हालांकि उनका यह शतक बेकार गया. दिल्ली को पंजाब के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

Shikhar Dhawan
  • 2/6

पंजाब के खिलाफ शिखर धवन ने 61 गेंदों में नाबाद 106 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. धवन ने 19वें ओवर में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी के दौरान 57 गेंदों में शतक और 28 गेंदों में 50 रन पूरे किए थे. 

Shikhar Dhawan
  • 3/6

धवन IPL इतिहास के ऐसे पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस लीग में लगातार दो शतक जड़े हैं. धवन ने इससे पहले शारजाह में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

Advertisement
Shikhar Dhawan
  • 4/6

धवन ने पारी के 13वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर छक्का लगाकर इस टूर्नामेंट में 5000 रनों के आंकडे को छूने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले सुरेश रैना, विराट कोहली, रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.   

Shikhar Dhawan
  • 5/6

विराट कोहली ने RCB के लिए साल 2016 में 4 बार 100 से ज्यादा का स्कोर किया था. 2011 में RCB के लिए ही क्रिस गेल ने 2 शतक जड़े. वहीं, हाशिम अमला ने पंजाब के लिए 2017 में 2 बार, शेन वॉटसन ने सीएसके के लिए 2018 में 2 बार 100 से ज्यादा का स्कोर किया है.

एक IPL सीजन में सर्वाधिक शतक

4 - विराट कोहली (2016) RCB

2 - क्रिस गेल (2011) RCB

2 - हाशिम अमला (2017) KXIP

2 - शेन वॉटसन (2018) CSK

2 - शिखर धवन (2020) DC - (लगातार दो शतक)

Shikhar Dhawan
  • 6/6

धवन उन चुनिंदा बल्लेबाजों की सूची में भी शामिल हो गए, जिन्होंने इस टूर्नामेंट (IPL) की लगातार चार या अधिक पारियों में अर्धशतक या उससे ज्यादा का स्कोर किया हो. इस सूची में वीरेंद्र सहवाग (2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स), जोस बटलर (2018 में राजस्थान रॉयल्स), डेविड वॉर्नर (2019 में सनराइजर्स हैदराबाद) पांच अर्धशतकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं.

लगातार चार पारियों में 50 रन से अधिक का स्कोर करने वाले बल्लेबाजों में धवन के अलावा विराट कोहली (2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) केन विलियमसन (2018 में सनराइजर्स हैदराबाद) शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement