दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने रविवार को आईपीएल-13 के क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 78 रनों की पारी खेली, लेकिन वह जिस तरह आउट हुए, उस पर रिव्यू नहीं लेने को लेकर उनकी आलोचना हो रही है. धवन को 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर संदीप शर्मा ने LBW आउट किया.
धवन को लगा कि गेंद उनके सीधे उनके पैड पर लगी है और वह विकेट के सामने पाए गए हैं, लेकिन जब वह बाउंड्री के पास पहुंचे तो उन्हें ऐसा लगा कि उन्हें रिव्यू लेना चाहिए था. धवन अगर रिव्यू लेते तो वह बच सकते थे, रिप्ले में पता चाला कि स्टंप्स पर गेंद नहीं लग रही थी. मैच के बाद भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने रिव्यू नहीं लेने को लेकर धवन को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
युवराज ने ट्विटर पर लिखा, 'अंतिम दो ओवरों में गेंदबाजों ने शानदार वापसी की. एक भी बाउंड्री नहीं लगी. नटराजन और संदीप शर्मा तारीफ के काबिल हैं. दबाव वाले मैच में काम को बूखबी अंजाम दिया. मैन इन फॉर्म शिखर धवन, लेकिन नाम तो जट्ट जी है. डीआरएस का क्या भाई. हमेशा की तरह भूल गए होगे.'
धवन ने भी युवराज की बातों का पंजाब भाषा में जवाब देते हुए सोमवार को कहा, 'पाजी, मैंनू लग गया आउट है तभी मैं बाहर जाने लगा, लेकिन जब बाउंड्री पर पहुंचा तो मुझे पता चल गया.'