सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शनिवार को खेले गए आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी लचर रहा. बेंगलुरु का केवल एक ही बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को पार कर पाया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली खुद इस मैच में 7 रन बनाकर आउट हो गए थे. खराब बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली को ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
इतना ही नहीं प्लेइंग इलेवन के चयन को लेकर भी विराट कोहली की जमकर खिंचाई की जा रही है. दरअसल, इस मैच में कोहली ने शिवम दुबे को बाहर कर नवदीप सैनी को मौका दिया.
शिवम दुबे को बाहर करना फैंस को पसंद नहीं आया. इसके अलावा फैंस गुरकीरत मान को प्लेइंग इलेवन में नहीं देखना चाहते थे.
बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 120 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 121 रनों का टारगेट दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए जोश फिलिप ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए.
जवाब में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 14.1 ओवर में ही 121 रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से मात दे दी.