scorecardresearch
 
Advertisement
आईपीएल 2020

IPL: दिल्ली के लिए मुसीबत बनेगा ये तेज गेंदबाज, फाइनल के लिए फिट

IPL
  • 1/5

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज होने वाले आईपीएल-13 के फाइनल के लिहाज से दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर यह है कि कभी उसके लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अब पूरी तरह फिट हैं और अपनी मौजूदा टीम को सेवाएं देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

IPL
  • 2/5

कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात की घोषणा की. मुंबई इंडियंस ने इसी सीजन के लिए बोल्ट को ट्रेड किया था. रोहित इसे अच्छा कदम मानते हैं, क्योंकि इस सीजन में बोल्ट उनकी टीम के लिए काफी अच्छा साबित हुए हैं और उन्हें उम्मीद है कि फाइनल में भी वह अपना जलवा दिखाएंगे. 

IPL
  • 3/5

क्वालिफायर-1 मुकाबले के दौरान बोल्ट के चोटिल होने का अंदेशा था और वह अपने कोटे का ओवर भी पूरा नहीं कर सके थे. दो ओवर में बोल्ट ने हालांकि दिल्ली के खिलाफ दो विकेट लिए थे.

Advertisement
IPL
  • 4/5

रोहित ने कहा, 'ट्रेंट अच्छी स्थिति में दिख रहे हैं. हमारे लिए उनका सेशन अच्छा रहा. आशा है कि वह खेलेंगे और हमारे लिए कुछ अहम विकेट निकालेंगे. आईपीएल 13 का फाइनल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा.' 

IPL
  • 5/5

मुंबई इंडियंस की टीम पांचवीं बार खिताब जीतने का प्रयास करेगी, जबकि दिल्ली की टीम पहला खिताब अपनी झोली में डालना चाहेगी. दिल्ली की टीम 13 साल के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची है.

Advertisement
Advertisement