टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आज (5 नवंबर) को 32 साल के हो गए हैं. कोहली ने अपना 32वां जन्मदिन अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथी खिलाड़ियों के साथ मनाया. कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी इस पार्टी में शामिल थीं.
इस तस्वीर में विराट कोहली के चेहरे पर पूरी तरह केक लगा हुआ है. साथी खिलाड़ियों ने विराट कोहली के चेहरे पर केक थेरेपी की है.
हैदराबाद के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले से पहले कोहली ने पत्नी अनुष्का और टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ शानदार बर्थडे सेलिब्रेट किया.
रॉयल चैलेंजर्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी है. वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर रही. शुक्रवार को एलिमिनेटर में उसका मुकाबला तीसरे स्थान पर रहने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से होगा.