मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को शारजाह में खेले गए एकतरफा मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को मात देते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की है. चेन्नई के दिए 115 रनों के मामूली लक्ष्य को 12.2 ओवर में हासिल करते हुए मुंबई ने बड़ी जीत दर्ज की है. मुंबई के लिए ईशान किशन ने नाबाद 68 रन और क्विंटन डि कॉक ने नाबाद 46 रन बनाए.
11 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 108 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (40 रन) और ईशान किशन (66 रन) क्रीज पर है.
10 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 98 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (32 रन) और ईशान किशन (64 रन) क्रीज पर है.
9 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 89 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (30 रन) और ईशान किशन (57 रन) क्रीज पर है.
8 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 74 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (28 रन) और ईशान किशन (44 रन) क्रीज पर है.
7 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 64 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (27 रन) और ईशान किशन (37 रन) क्रीज पर है.
6 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 52 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (16 रन) और ईशान किशन (36 रन) क्रीज पर है.
5 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 47 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (13 रन) और ईशान किशन (34 रन) क्रीज पर है.
4 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 30 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (12 रन) और ईशान किशन (18 रन) क्रीज पर है.
3 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 22 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (12 रन) और ईशान किशन (10 रन) क्रीज पर है.
2 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 17 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (8 रन) और ईशान किशन (9 रन) क्रीज पर है.
1 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 8 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (8 रन) और ईशान किशन (0 रन) क्रीज पर है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने 20 ओवर में 114 रनों पर ही रोक दिया. सैम कुरेन ने 52 रनों की पारी खेलकर चेन्नई को शर्मनाक स्कोर पर ऑलआउट होने से बचा लिया. इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही साल 2013 में वह 79 रनों पर ढेर हो गई थी.
19 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 101 रन 8 विकेट के नुकसान पर है. इमरान ताहिर (12 रन) और सैम कुरेन (40 रन) क्रीज पर है.
18 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 93 रन 8 विकेट के नुकसान पर है. इमरान ताहिर (7 रन) और सैम कुरेन (37 रन) क्रीज पर है.
17 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 82 रन 8 विकेट के नुकसान पर है. इमरान ताहिर (7 रन) और सैम कुरेन (30 रन) क्रीज पर है.
16 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 73 रन 8 विकेट के नुकसान पर है. इमरान ताहिर (0 रन) और सैम कुरेन (28 रन) क्रीज पर है.
15 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 71 रन 8 विकेट के नुकसान पर है. इमरान ताहिर (0 रन) और सैम कुरेन (27 रन) क्रीज पर है.
12 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 60 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. शार्दुल ठाकुर (5 रन) और सैम कुरेन (22 रन) क्रीज पर है.
11 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 56 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. शार्दुल ठाकुर (3 रन) और सैम कुरेन (20 रन) क्रीज पर है.
10 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 52 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. शार्दुल ठाकुर (2 रन) और सैम कुरेन (17 रन) क्रीज पर है.
9 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 44 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. शार्दुल ठाकुर (1 रन) और सैम कुरेन (10 रन) क्रीज पर है.
Another one bites the dust.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 23, 2020
Rahul Chahar picks up his second wicket of the game.#CSK 43/7 https://t.co/I1MQgUNDBr #Dream11IPL pic.twitter.com/iCv5TQzVVS
8 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 32 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. सैम कुरेन (2 रन) और दीपक चाहर (0 रन) क्रीज पर है.
7 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 30 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. सैम कुरेन (1 रन) और दीपक चाहर (0 रन) क्रीज पर है.
Match 41. 6.4: WICKET! MS Dhoni (16) is out, c Quinton de Kock b Rahul Chahar, 30/6 https://t.co/8EserTXdfa #CSKvMI #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 23, 2020
6 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 24 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. एमएस धोनी (10 रन) और सैम कुरेन (1 रन) क्रीज पर है.
Match 41. 5.2: WICKET! R Jadeja (7) is out, c Krunal Pandya b Trent Boult, 21/5 https://t.co/8EserTXdfa #CSKvMI #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 23, 2020
5 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 21 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. एमएस धोनी (9 रन) और रवींद्र जडेजा (7 रन) क्रीज पर है.
4 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 18 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. एमएस धोनी (9 रन) और रवींद्र जडेजा (6 रन) क्रीज पर है.
A horror start for #CSK here in Sharjah.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 23, 2020
Boult and Bumrah pick two wickets each as #CSK are 3/4.
Live - https://t.co/I1MQgUNDBr #Dream11IPL pic.twitter.com/O3eNgQWMy4
3 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 5 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. एमएस धोनी (0 रन) और रवींद्र जडेजा (2 रन) क्रीज पर है.
Match 41. 2.5: WICKET! F du Plessis (1) is out, c Quinton de Kock b Trent Boult, 3/4 https://t.co/8EserTXdfa #CSKvMI #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 23, 2020
2 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 3 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. एमएस धोनी (0 रन) और फाफ डु प्लेसिस (1 रन) क्रीज पर है.
Match 41. 1.5: WICKET! N Jagadeesan (0) is out, c Suryakumar Yadav b Jasprit Bumrah, 3/3 https://t.co/8EserTXdfa #CSKvMI #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 23, 2020
Match 41. 1.4: WICKET! A Rayudu (2) is out, c Quinton de Kock b Jasprit Bumrah, 3/2 https://t.co/8EserTXdfa #CSKvMI #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 23, 2020
1 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 0 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. अंबति रायडू (0 रन) और फाफ डु प्लेसिस (0 रन) क्रीज पर है.
Trent Boult strikes in the first over.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 23, 2020
Ruturaj Gaikwad departs for a duck.#Dream11IPL pic.twitter.com/bcsHkvBkmj
🚨 Official statement on Rohit Sharma 👇#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #CSKvMIhttps://t.co/nCHZI9s76l
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 23, 2020
चेन्नई सुपर किंग्स: सैम कुरेन, फाफ डु प्लेसिस, अंबति रायडू, एन जगदीशन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड, इमरान ताहिर.
Match 41. Chennai Super Kings XI: S Curran, F du Plessis, R Gaikwad, A Rayudu, N Jagadeesan, MS Dhoni, R Jadeja, J Hazlewood, D Chahar, I Tahir, S Thakur https://t.co/8EserTXdfa #CSKvMI #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 23, 2020
मुंबई इंडियंस: क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्रुणाल पंड्या, नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
Match 41. Mumbai Indians XI: S Tiwary, Q de Kock, S Yadav, I Kishan, H Pandya, K Pollard, K Pandya, N Coulter-Nile, R Chahar, T Boult, J Bumrah https://t.co/8EserTXdfa #CSKvMI #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 23, 2020
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और चेन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया.
Captain Pollard wins the toss and #MumbaiIndians will bowl first against #CSK.#Dream11IPL pic.twitter.com/fiTUBwfxTr
— IndianPremierLeague (@IPL) October 23, 2020
चेन्नई सुपर किंग्स
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, अंबति रायडू, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, लुंगी नगिदी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, ऋतुराज गायकवाड़ और कर्ण शर्मा.
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स पेटिंसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैक्लेनघन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक 29 मुकाबले (2008-2020) हो चुके हैं. मुंबई इंडियंस को 17, जबकि चेन्नई को 12 में जीत मिली है.
इस मैच में दो अंक से रोहित शर्मा की टीम प्ले ऑफ स्थान पक्का करने के करीब पहुंच जाएगी. सुपर किंग्स अब तक के खराब सत्र का अंत अच्छी तरह करना चाहेगी, जिसके पास अगर-मगर से अब भी मौका है.
आईपीएल के 13वें सीजन के 41वें मैच में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें आमने-सामने होंगी. चेन्नई का मौजूदा आईपीएल अभियान बद से बदतर होता जा रहा है. गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ उम्मीद है कि वह अपने कुछ युवा खिलाड़ियों को आजमाए. शारजाह में यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.