scorecardresearch
 

CSK के खिलाफ ग्रीन जर्सी में उतरी RCB, खास ड्रेस में AB-विराट कर चुके हैं कमाल

IPL 2020: RCB हर सजीन में एक बार ग्रीन जर्सी में मैदान पर उतरती है. इस जर्सी में विराट और एबी दोनों एक ही मैच में तूफानी पारी खेलते हुए शतक लगा चुके हैं.

Advertisement
X
Virat Kohli And AB de Villiers .(PTI)
Virat Kohli And AB de Villiers .(PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हर सीजन में एक बार हरी जर्सी में उतरती है RCB टीम
  • इस जर्सी में डिविलियर्स-विराट के नाम है खास रिकॉर्ड
  • आईपीएल में 2011 से ऐसा कर रही है विराट एंड कंपनी

आईपीएल 2020 के 44वें मुकाबले में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ग्रीन ड्रेस में मैदान पर उतरी. विराट की टीम आईपीएल के हर सीजन में एक बार हरी जर्सी में खेलने उतरती है. रविवार को ग्रीन ड्रेस में विराट ने टॉस जीता और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.    

Advertisement

इस जर्सी में विराट की टीम ने कुछ यादगार प्रदर्शन किए हैं. मसलन, 2016 में गुजरात लॉयन्स के खिलाफ आरसीबी ने 144 रनों से बड़ी दर्ज जीत दर्ज की थी. यह उस वक्त रनों के लिहाज से आईपीएल की सबसे बड़ी जीत थी. 2017 में  मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 146 रनों से जीत दर्ज कर आरसीबी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. 

ग्रीन ड्रेस पहनने की वजह पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाना है. विराट की टीम 'गो ग्रीन इनिशिएटिव' के तहत ऐसा करती है. आरसीबी 2011 से ग्रीन ड्रेस का इस्तेमाल कर रही है.

इस बार मुकाबले से पहले आरसीबी ने एबी डिविलियर्स के खास मैसेज के साथ वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि इस्तेमाल में न होने पर लाइट और टैप बंद रखें, वेस्ट मैनेजमेंट का प्रभावी तरीका अपनाएं और प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम करें. अगर हम ये छोटी-छोटी चीजें करने लगें तो यह हमारे पर्यावरण के लिए लंबे समय तक मददगार साबित होंगे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement