आईपीएल 2020 के 44वें मुकाबले में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ग्रीन ड्रेस में मैदान पर उतरी. विराट की टीम आईपीएल के हर सीजन में एक बार हरी जर्सी में खेलने उतरती है. रविवार को ग्रीन ड्रेस में विराट ने टॉस जीता और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
इस जर्सी में विराट की टीम ने कुछ यादगार प्रदर्शन किए हैं. मसलन, 2016 में गुजरात लॉयन्स के खिलाफ आरसीबी ने 144 रनों से बड़ी दर्ज जीत दर्ज की थी. यह उस वक्त रनों के लिहाज से आईपीएल की सबसे बड़ी जीत थी. 2017 में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 146 रनों से जीत दर्ज कर आरसीबी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.
ग्रीन ड्रेस पहनने की वजह पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाना है. विराट की टीम 'गो ग्रीन इनिशिएटिव' के तहत ऐसा करती है. आरसीबी 2011 से ग्रीन ड्रेस का इस्तेमाल कर रही है.
'The Go Green initiative has been very special to the #RCB team,' @imVkohli on the team donning the green jersey today.#Dream11IPL | @RCBTweets pic.twitter.com/KKZ7odUKXR
— IndianPremierLeague (@IPL) October 25, 2020
इस बार मुकाबले से पहले आरसीबी ने एबी डिविलियर्स के खास मैसेज के साथ वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि इस्तेमाल में न होने पर लाइट और टैप बंद रखें, वेस्ट मैनेजमेंट का प्रभावी तरीका अपनाएं और प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम करें. अगर हम ये छोटी-छोटी चीजें करने लगें तो यह हमारे पर्यावरण के लिए लंबे समय तक मददगार साबित होंगे.
Bold Diaries: RCB Go Green Initiative
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 24, 2020
RCB players will sport the Green Jerseys against CSK tomorrow to spread awareness about keeping the planet clean and healthy.#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL pic.twitter.com/jW6rUqWW62
ग्रीन जर्सी रही है यादगार
दुबई में टॉस के दौरान विराट कोहली ने कहा कि इस जर्सी में हम कुछ यादगार प्रदर्शन कर चुके हैं. दरअसल, रिकॉर्ड के पन्ने पलटें तो 2016 में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने गुजरात लॉयन्स के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी. डिविलियर्स ने 52 गेंदों पर नाबाद 129 रन बनाए थे, वहीं, विराट ने 55 गेंदों पर 109 रन बनाए थे. इस मैच में दोनों ने रिकॉर्ड साझेदारी की थी. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 229 रन जोड़े थे. यह आईपीएल में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.
देखें: आजतक LIVE TVयह भी पढ़ें-