चेन्नई के 126 रनों के लक्ष्य के जवाब में राजस्थान ने 17.3 ओवर में 3 विकेट पर 126 रन बनाकर ये मैच 7 विकेट से जीत लिया. राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 26 रनों की पारी खेली.
17 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 124 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (25 रन) और जोस बटलर (69 रन) क्रीज पर है.
16 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 112 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (20 रन) और जोस बटलर (62 रन) क्रीज पर है.
15 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 108 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (18 रन) और जोस बटलर (60 रन) क्रीज पर है.
14 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 92 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (15 रन) और जोस बटलर (47 रन) क्रीज पर है.
13 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 83 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (9 रन) और जोस बटलर (44 रन) क्रीज पर है.
12 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 79 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (8 रन) और जोस बटलर (41 रन) क्रीज पर है.
11 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 66 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (8 रन) और जोस बटलर (28 रन) क्रीज पर है.
10 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 59 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (7 रन) और जोस बटलर (23 रन) क्रीज पर है.
9 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 51 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (7 रन) और जोस बटलर (16 रन) क्रीज पर है.
THIS 💛💛💛#WhistlePodu #WhistleFromHome #Yellove #CSKvRR pic.twitter.com/QFEYdeg1UH
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 19, 2020
8 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 43 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (6 रन) और जोस बटलर (9 रन) क्रीज पर है.
7 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 40 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (3 रन) और जोस बटलर (9 रन) क्रीज पर है.
6 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 31 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (1 रन) और जोस बटलर (2 रन) क्रीज पर है.
5 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 28 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (0 रन) और जोस बटलर (0 रन) क्रीज पर है.
4 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 28 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (0 रन) और संजू सैमसन (0 रन) क्रीज पर हैं.
Match 37. 3.2: WICKET! R Uthappa (4) is out, c MS Dhoni b Josh Hazlewood, 28/2 https://t.co/St5iaCvwkh #CSKvRR #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 19, 2020
3 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 26 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (2 रन) और संजू सैमसन (0 रन) क्रीज पर हैं.
2 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 20 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (1 रन) और बेन स्टोक्स (14 रन) क्रीज पर हैं.
1 ओवर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 10 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रॉबिन उथप्पा (0 रन) और बेन स्टोक्स (9 रन) क्रीज पर हैं.
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 125 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 126 रनों का लक्ष्य दिया. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 35 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने 28 रन बनाए.
Lowest first innings total of the season! How was that for a bowling effort? 😃💯#CSKvRR | #HallaBol | #RoyalsFamily | #IPL2020 pic.twitter.com/8rPcFlgcA6
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 19, 2020
19 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 118 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (32 रन) और केदार जाधव (1 रन) क्रीज पर हैं.
18 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 107 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (22 रन) और केदार जाधव (0 रन) क्रीज पर हैं.
MS Dhoni is run-out! Was trying to get back for two.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 19, 2020
Live - https://t.co/KfJxeB7QNi #Dream11IPL pic.twitter.com/UHCgtuQuwS
17 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 100 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (22 रन) और एमएस धोनी (22 रन) क्रीज पर हैं.
14 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 85 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (16 रन) और एमएस धोनी (14 रन) क्रीज पर हैं.
13 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 71 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (8 रन) और एमएस धोनी (9 रन) क्रीज पर हैं.
12 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 68 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (7 रन) और एमएस धोनी (7 रन) क्रीज पर हैं.
11 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 61 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (3 रन) और एमएस धोनी (4 रन) क्रीज पर हैं.
10 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 56 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (0 रन) और एमएस धोनी (2 रन) क्रीज पर हैं.
Another one bites the dust. Rayudu departs for 13.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 19, 2020
At the halfway mark, #CSK are 56/4
Live - https://t.co/KfJxeB7QNi #Dream11IPL pic.twitter.com/0ntCLU0UeZ
9 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 55 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. अंबति रायडू (13 रन) और एमएस धोनी (1 रन) क्रीज पर हैं.
Match 37. 8.2: WICKET! S Curran (22) is out, c Jos Buttler b Shreyas Gopal, 53/3 https://t.co/St5iaCvwkh #CSKvRR #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 19, 2020
8 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 51 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. अंबति रायडू (12 रन) और सैम कुरेन (20 रन) क्रीज पर हैं.
7 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 45 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. अंबति रायडू (10 रन) और सैम कुरेन (17 रन) क्रीज पर हैं.
6 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 43 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. अंबति रायडू (9 रन) और सैम कुरेन (16 रन) क्रीज पर हैं.
5 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 41 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. अंबति रायडू (8 रन) और सैम कुरेन (15 रन) क्रीज पर हैं.
4 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 26 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. अंबति रायडू (0 रन) और सैम कुरेन (8 रन) क्रीज पर हैं.
Match 37. 3.6: WICKET! S Watson (8) is out, c Rahul Tewatia b Kartik Tyagi, 26/2 https://t.co/St5iaCvwkh #CSKvRR #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 19, 2020
3 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 13 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. फाफ डु प्लेसिस (10 रन) और सैम कुरेन (3 रन) क्रीज पर हैं.
Jofra strikes!
— IndianPremierLeague (@IPL) October 19, 2020
Faf goes for 10.
Live - https://t.co/KfJxeB7QNi #Dream11IPL pic.twitter.com/ixQQh2tUaw
2 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 10 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. फाफ डु प्लेसिस (8 रन) और सैम कुरेन (2 रन) क्रीज पर हैं.
1 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 2 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. फाफ डु प्लेसिस (1 रन) और सैम कुरेन (1 रन) क्रीज पर हैं.
Presenting to you the first ever player to play 200 IPL games.#Dream11IPL pic.twitter.com/spgLX2ksz1
— IndianPremierLeague (@IPL) October 19, 2020
चेन्नई सुपर किंग्स: फाफ डु प्लेसिस, सैम कुरेन, शेन वॉटसन, अंबति रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दीपक चाहर, पीयूष चावला, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड.
Match 37. Chennai Super Kings XI: S Curran, F du Plessis, S Watson, A Rayudu, MS Dhoni, R Jadeja, K Jadhav, J Hazlewood, P Chawla, D Chahar, S Thakur https://t.co/St5iaCvwkh #CSKvRR #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 19, 2020
राजस्थान रॉयल्स: रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी.
Match 37. Rajasthan Royals XI: R Uthappa, B Stokes, S Samson, S Smith, J Buttler, R Parag, R Tewatia, J Archer, S Gopal, A Rajpoot, K Tyagi https://t.co/St5iaCvwkh #CSKvRR #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 19, 2020
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और राजस्थान रॉयल्स को गेंदबाजी दी है.
चेन्नई सुपर किंग्स
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, अंबति रायडू, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी नगिदी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, ऋतुराज गायकवाड़ और कर्ण शर्मा.
राजस्थान रॉयल्स
जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, महिपाल लोमरोर, ओशेन थॉमस, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी और जोफ्रा आर्चर.
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 22 मुकाबले (2008-2020) हो चुके हैं. चेन्नई ने 14, जबकि राजस्थान ने 8 में जीत हासिल की है. इस सीजन में राजस्थान ने चेन्नई के खिलाफ पिछले मुकाबले में 22 सितंबर को 16 रनों से जीत पाई थी.
आईपीएल के 13वें सीजन के 37वें मैच में सोमवार को अबु धाबी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने होंगी. ये दोनों टीमें समान स्थिति का सामना कर रही हैं. इस मैच में हार उनकी प्ले ऑफ में जगह बनाने की रही सही उम्मीद भी तोड़ सकती है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
The Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi will host Match 37 of #Dream11IPL 2020 when #CSK face #RR today.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 19, 2020
Preview by @ameyatilak https://t.co/MEg19Xm9VM #Dream11IPL pic.twitter.com/vUxm1fXgQD