मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 विकेट से मात दे दी. इस एकतरफा मुकाबले में मुंबई के गेंदबाजों ने दिल्ली को पहले 110/9 रनों पर रोक दिया था. इसके बाद मुंबई के बल्लेबाजों ने 1 विकेट गंवाकर 14.2 ओवर में ही टीम को जीत दिला दी. मुंबई के लिए ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए.
FIFTY!
— IndianPremierLeague (@IPL) October 31, 2020
A well made half-century for @ishankishan51 off 37 deliveries. His 6th in IPL.#Dream11IPL pic.twitter.com/pXl6sWGNZ2
14 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 105 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. सूर्यकुमार यादव (12 रन) और ईशान किशन (66 रन) क्रीज पर है.
13 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 95 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. सूर्यकुमार यादव (10 रन) और ईशान किशन (58 रन) क्रीज पर है.
12 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 85 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. सूर्यकुमार यादव (7 रन) और ईशान किशन (51 रन) क्रीज पर है.
11 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 74 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. सूर्यकुमार यादव (5 रन) और ईशान किशन (42 रन) क्रीज पर है.
10 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 68 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (26 रन) और ईशान किशन (41 रन) क्रीज पर है.
9 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 56 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (24 रन) और ईशान किशन (31 रन) क्रीज पर है.
8 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 48 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (23 रन) और ईशान किशन (25 रन) क्रीज पर है.
7 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 41 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (17 रन) और ईशान किशन (24 रन) क्रीज पर है.
6 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 38 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (16 रन) और ईशान किशन (22 रन) क्रीज पर है.
5 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 27 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (15 रन) और ईशान किशन (12 रन) क्रीज पर है.
4 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 23 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (13 रन) और ईशान किशन (10 रन) क्रीज पर है.
3 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 10 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (8 रन) और ईशान किशन (2 रन) क्रीज पर है.
2 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 7 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (6 रन) और ईशान किशन (1 रन) क्रीज पर है.
1 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 2 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. क्विंटन डि कॉक (1 रन) और ईशान किशन (1 रन) क्रीज पर है.
मुंबई की घातक गेंदबाजी के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 110/9 रन ही बना पाई. दिल्ली के लिए श्रेयस अय्यर 25 रन और ऋषभ पंत 21 रन ही बना पाए. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने 3-3 विकेट लिए. इसके अलावा कूल्टर नाइल और राहुल चाहर ने 1-1 विकेट झटका.
19 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 107 रन 8 विकेट के नुकसान पर है. प्रवीण दुबे (6 रन) और कैगिसो रबाडा (10 रन) क्रीज पर है.
18 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 96 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. प्रवीण दुबे (5 रन) और रविचंद्रन अश्विन (12 रन) क्रीज पर है.
17 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 92 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. प्रवीण दुबे (4 रन) और रविचंद्रन अश्विन (10 रन) क्रीज पर है.
16 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 87 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. प्रवीण दुबे (1 रन) और रविचंद्रन अश्विन (8 रन) क्रीज पर है.
15 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 78 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. शिमरोन हेटमेयर (11 रन) और रविचंद्रन अश्विन (0 रन) क्रीज पर है.
14 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 73 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. शिमरोन हेटमेयर (6 रन) और रविचंद्रन अश्विन (0 रन) क्रीज पर है.
13 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 69 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. शिमरोन हेटमेयर (6 रन) और हर्षल पटेल (1 रन) क्रीज पर है.
12 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 63 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. शिमरोन हेटमेयर (1 रन) और हर्षल पटेल (0 रन) क्रीज पर है.
Match 51. 11.4: WICKET! R Pant (21) is out, lbw Jasprit Bumrah, 62/5 https://t.co/4ccAy1L0cu #DCvMI #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 31, 2020
11 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 57 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (17 रन) और मार्कस स्टोइनिस (2 रन) क्रीज पर है.
Match 51. 10.2: WICKET! S Iyer (25) is out, st Quinton de Kock b Rahul Chahar, 50/3 https://t.co/4ccAy22BB4 #DCvMI #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 31, 2020
10 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 49 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (11 रन) और श्रेयस अय्यर (25 रन) क्रीज पर है.
9 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 44 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (8 रन) और श्रेयस अय्यर (23 रन) क्रीज पर है.
8 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 40 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (6 रन) और श्रेयस अय्यर (21 रन) क्रीज पर है.
7 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 28 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (4 रन) और श्रेयस अय्यर (11 रन) क्रीज पर है.
6 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 22 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (2 रन) और श्रेयस अय्यर (9 रन) क्रीज पर है.
5 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 19 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (1 रन) और श्रेयस अय्यर (7 रन) क्रीज पर है.
4 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 18 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (1 रन) और श्रेयस अय्यर (6 रन) क्रीज पर है.
3 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 15 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (0 रन) और श्रेयस अय्यर (4 रन) क्रीज पर है.
Boult strikes again!
— IndianPremierLeague (@IPL) October 31, 2020
Gets the wicket of Prithvi Shaw who departs for 10. Both #DelhiCapitals openers are back in the hut.
Live - https://t.co/8MWEaoY1Qn #Dream11IPL #DCvMI pic.twitter.com/wFCX6fZ4bJ
2 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 7 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. पृथ्वी शॉ (2 रन) और श्रेयस अय्यर (4 रन) क्रीज पर है.
1 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 1 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. पृथ्वी शॉ (1 रन) और श्रेयस अय्यर (0 रन) क्रीज पर है.
Boult strikes early on.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 31, 2020
Dhawan departs for a duck.
Live - https://t.co/8MWEaoY1Qn #Dream11IPL pic.twitter.com/EcoqtdX3Wb
मुंबई इंडियंस: क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन, प्रवीण दुबे, एनरिक नॉर्टजे.
A look at the Playing XI for #DCvMI#Dream11IPL pic.twitter.com/5YV3p7bBxc
— IndianPremierLeague (@IPL) October 31, 2020
मुंबई इंडियंस के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
#MumbaiIndians win the toss and they will bowl first against #DelhiCapitals.#Dream11IPL pic.twitter.com/xLpuPedUUa
— IndianPremierLeague (@IPL) October 31, 2020
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स पेटिंसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैक्लेनघन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट
दिल्ली कैपिटल्स
श्रेयस अय्यर (कप्तान), कैगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमेयर, एलेक्स केरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, प्रवीण दुबे, एनरिक नार्तजे, डैनियल सैम्स.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) पर 6 विकेट की जीत से मुंबई की प्ले ऑफ में जगह भी पक्की हो गई. मौजूदा चैम्पियन के अभी 16 अंक हैं और उसका नेट रन रेट भी अच्छा है. उसका शीर्ष दो में बने रहना लगभग तय है.
आईपीएल के 13वें सीजन के 51वें मैच में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने होंगी. मौजूदा चैम्पियन मुंबई प्ले ऑफ में जगह सुरक्षित कर चुकी है, लेकिन वह दिल्ली के खिलाफ मैच में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतेगी और जीत दर्ज कर शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी. दुबई में यह मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा.