scorecardresearch
 
Advertisement

IPL: पहली बार फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स, अब मुंबई से ट्रॉफी की लड़ाई

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 नवंबर 2020, 11:27 PM IST

आईपीएल सीजन 13 के क्वालिफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रनों से मात दी है. इसी के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बार फाइनल में एंट्री कर ली, जहां उसका मुकाबला 10 नवंबर को चार बार की चैम्पियन टीम मुंबई इंडियंस से होगा.

IPL IPL

हाइलाइट्स

  • दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बार फाइनल में
  • दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद को 17 रनों से हराया
  • 10 नवंबर को दुबई में होगा मुंबई और दिल्ली का फाइनल
  • कैगिसो रबाडा ने झटके 4 विकेट
11:18 PM (4 वर्ष पहले)

हैदराबाद को हरा पहली बार फाइनल में दिल्ली

Posted by :- Tarun Verma

आईपीएल सीजन 13 के क्वालिफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रनों से मात दी है. इसी के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बार फाइनल में एंट्री कर ली, जहां उसका मुकाबला 10 नवंबर को चार बार की चैम्पियन टीम मुंबई इंडियंस से होगा. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 189 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य दिया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन ही बना पाई और दिल्ली ने जीत दर्ज कर ली. 

11:15 PM (4 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 168/8

Posted by :- Tarun Verma

19 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 168 रन 8 विकेट के नुकसान पर है. शाहबाज नदीम (0 रन) और संदीप शर्मा (0 रन) क्रीज पर है.

11:07 PM (4 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 160/5

Posted by :- Tarun Verma

18 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 160 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. राशिद खान (10 रन) और अब्दुल समद (27 रन) क्रीज पर है.

11:03 PM (4 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 148/5

Posted by :- Tarun Verma

17 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 148 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. राशिद खान (0 रन) और अब्दुल समद (26 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
10:52 PM (4 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 139/4

Posted by :- Tarun Verma

16 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 139 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (62 रन) और अब्दुल समद (22 रन) क्रीज पर है.

10:49 PM (4 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 129/4

Posted by :- Tarun Verma

15 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 129 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (56 रन) और अब्दुल समद (18 रन) क्रीज पर है.

10:43 PM (4 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 113/4

Posted by :- Tarun Verma

14 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 113 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (55 रन) और अब्दुल समद (3 रन) क्रीज पर है.

10:42 PM (4 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 104/4

Posted by :- Tarun Verma

13 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 104 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (48 रन) और अब्दुल समद (1 रन) क्रीज पर है.

10:34 PM (4 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 95/4

Posted by :- Tarun Verma

12 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 95 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (40 रन) और अब्दुल समद (0 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
10:32 PM (4 वर्ष पहले)

11 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 83/3

Posted by :- Tarun Verma

11 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 83 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (28 रन) और जेसन होल्डर (11 रन) क्रीज पर है.

10:24 PM (4 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 75/3

Posted by :- Tarun Verma

10 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 75 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (21 रन) और जेसन होल्डर (11 रन) क्रीज पर है.

10:17 PM (4 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 64/3

Posted by :- Tarun Verma

9 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 64 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (12 रन) और जेसन होल्डर (9 रन) क्रीज पर है.

10:16 PM (4 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 55/3

Posted by :- Tarun Verma

8 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 55 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (6 रन) और जेसन होल्डर (6 रन) क्रीज पर है.

10:08 PM (4 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 52/3

Posted by :- Tarun Verma

7 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 52 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (4 रन) और जेसन होल्डर (5 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
10:05 PM (4 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 49/3

Posted by :- Tarun Verma

6 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 49 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (2 रन) और जेसन होल्डर (4 रन) क्रीज पर है.

10:01 PM (4 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 44/3

Posted by :- Tarun Verma

5 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 44 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. केन विलियमसन (1 रन) और जेसन होल्डर (0 रन) क्रीज पर है.

9:57 PM (4 वर्ष पहले)

प्रियम गर्ग 17 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
9:53 PM (4 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 36/1

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 36 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मनीष पांडे (16 रन) और प्रियम गर्ग (16 रन) क्रीज पर है.

9:48 PM (4 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 28/1

Posted by :- Tarun Verma

3 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 28 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मनीष पांडे (10 रन) और प्रियम गर्ग (14 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
9:46 PM (4 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 17/1

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 17 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मनीष पांडे (5 रन) और प्रियम गर्ग (8 रन) क्रीज पर है.

9:45 PM (4 वर्ष पहले)

1 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 12/0

Posted by :- Tarun Verma

1 ओवर खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 12 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (2 रन) और प्रियम गर्ग (8 रन) क्रीज पर है.

9:18 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली ने हैदराबाद को दिया 190 रनों का टारगेट

Posted by :- Tarun Verma

आईपीएल सीजन 13 के क्वालिफायर-2 में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 189 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य दिया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए. 

9:14 PM (4 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 182/3

Posted by :- Tarun Verma

19 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 182 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. शिमरोन हेटमेयर (38 रन) और ऋषभ पंत (1 रन) क्रीज पर है.

9:08 PM (4 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 176/2

Posted by :- Tarun Verma

18 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 176 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. शिमरोन हेटमेयर (34 रन) और शिखर धवन (77 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
9:01 PM (4 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 158/2

Posted by :- Tarun Verma

17 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 158 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. शिमरोन हेटमेयर (21 रन) और शिखर धवन (72 रन) क्रीज पर है.

8:56 PM (4 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 145/2

Posted by :- Tarun Verma

16 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 145 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. शिमरोन हेटमेयर (10 रन) और शिखर धवन (71 रन) क्रीज पर है.

8:51 PM (4 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 139/2

Posted by :- Tarun Verma

15 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 139 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. शिमरोन हेटमेयर (7 रन) और शिखर धवन (68 रन) क्रीज पर है.

8:46 PM (4 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 126/2

Posted by :- Tarun Verma

14 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 126 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. शिमरोन हेटमेयर (0 रन) और शिखर धवन (63 रन) क्रीज पर है.

8:44 PM (4 वर्ष पहले)

श्रेयस अय्यर 21 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
Advertisement
8:38 PM (4 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 120/1

Posted by :- Tarun Verma

13 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 120 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (16 रन) और शिखर धवन (62 रन) क्रीज पर है.

8:38 PM (4 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 112/1

Posted by :- Tarun Verma

12 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 112 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (10 रन) और शिखर धवन (60 रन) क्रीज पर है.

8:27 PM (4 वर्ष पहले)

11 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 107/1

Posted by :- Tarun Verma

11 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 107 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (8 रन) और शिखर धवन (58 रन) क्रीज पर है.

8:24 PM (4 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 102/1

Posted by :- Tarun Verma

10 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 102 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (5 रन) और शिखर धवन (56 रन) क्रीज पर है.

8:20 PM (4 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 89/1

Posted by :- Tarun Verma

9 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 89 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (3 रन) और शिखर धवन (45 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
8:20 PM (4 वर्ष पहले)

राशिद ने स्टोइनिस को किया बोल्ड

Posted by :- Tarun Verma
8:14 PM (4 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 85/0

Posted by :- Tarun Verma

8 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 85 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. मार्कस स्टोइनिस (38 रन) और शिखर धवन (44 रन) क्रीज पर है.

8:11 PM (4 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 76/0

Posted by :- Tarun Verma

7 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 76 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. मार्कस स्टोइनिस (36 रन) और शिखर धवन (38 रन) क्रीज पर है.

8:00 PM (4 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 65/0

Posted by :- Tarun Verma

6 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 65 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. मार्कस स्टोइनिस (33 रन) और शिखर धवन (30 रन) क्रीज पर है.

7:55 PM (4 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 50/0

Posted by :- Tarun Verma

5 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 50 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. मार्कस स्टोइनिस (31 रन) और शिखर धवन (19 रन) क्रीज पर है.

Advertisement
7:51 PM (4 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 39/0

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 39 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. मार्कस स्टोइनिस (30 रन) और शिखर धवन (9 रन) क्रीज पर है.

7:46 PM (4 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 21/0

Posted by :- Tarun Verma

3 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 21 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. मार्कस स्टोइनिस (12 रन) और शिखर धवन (9 रन) क्रीज पर है.

7:43 PM (4 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 11/0

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 11 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. मार्कस स्टोइनिस (3 रन) और शिखर धवन (8 रन) क्रीज पर है.

7:38 PM (4 वर्ष पहले)

1 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 3/0

Posted by :- Tarun Verma

1 ओवर खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 3 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. मार्कस स्टोइनिस (2 रन) और शिखर धवन (1 रन) क्रीज पर है.

7:08 PM (4 वर्ष पहले)

प्लेइंग इलेवन-

Posted by :- Tarun Verma

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी. नटराजन.

दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, प्रवीण दुबे, कैगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे.

Advertisement
7:03 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली ने जीता टॉस

Posted by :- Tarun Verma

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को गेंदबाजी दी है.

5:06 PM (4 वर्ष पहले)

टीमें इस प्रकार हैं -

Posted by :- Tarun Verma

दिल्ली कैपिटल्स

श्रेयस अय्यर (कप्तान), कैगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमेयर, एलेक्स केरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, एनरिक नॉर्जे, डैनियल सैम्स, प्रवीण दुबे. 

सनराइजर्स हैदराबाद

डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप, संजय यादव, फैबियन एलेन, पृथ्वी राज यारा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टैनलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी.

5:06 PM (4 वर्ष पहले)

पिछले 6 में 5 से मुकाबले हार चुकी है दिल्ली

Posted by :- Tarun Verma

शुरुआती 9 मैचों में 7 जीत दर्ज करने वाले दिल्ली कैपिटल्स की पिछले 6 मैचों में 5 हार से कप्तान श्रेयस अय्यर की योजनाओं को झटका लगा है. युवा कप्तान अय्यर टूर्नामेंट के 13वें सत्र में टीम को पहली बार फाइनल में ले जाना चाहेंगे, तो वहीं वॉर्नर 2016 की सफलता को एक बार फिर से दोहराकर दूसरी बार टीम को चैम्पियन बनाना चहेंगे. वॉर्नर अगर अगले दो मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रहे तो टूर्नामेंट में सबसे कम अनुभव वाले खिलाड़ियों के साथ जीत दर्ज करने का सेहरा उनके सिर बंधेगा.

5:05 PM (4 वर्ष पहले)

लगातार जीत से सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी

Posted by :- Tarun Verma

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले चारों मुकाबले 'करो या मरो' के थे, लेकिन टीम ने सभी में जीत दर्ज की. दूसरी तरफ शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम टूर्नामेंट के आखिरी चरण तक पहुंचते-पहुंचते लय से भटक गई. शुरुआती चरण में लचर प्रदर्शन करने वाली हैदराबाद की टीम की वापसी का श्रेय कप्तान डेविड वॉर्नर को जाता है, जिन्होंने अपने खिलाड़ियों का शानदार इस्तेमाल किया.

5:05 PM (4 वर्ष पहले)

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स में मुकाबला

Posted by :- Tarun Verma

आईपीएल के 13वें सीजन के क्वालिफायर-2 में रविवार को अबु धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें आमने-सामने होंगी. टूर्नामेंट में सही समय पर लय हासिल करने वाली सनराइजर्स टीम के हौसले बुलंद हैं. इस मैच की विजेता टीम का सामना फाइनल में मुंबई इंडियंस (MI) से होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement