आईपीएल के 13वें सीजन के 40वें मुकाबले में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के लिए यह 'करो या मरो' का मुकाबला है. दुबई में यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
सनराइजर्स 8 टीमों की अंक तालिका में 7वें स्थान पर है और टीम के 9 मैचों में सिर्फ 6 अंक हैं. पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बड़ी जीत के बाद रॉयल्स की टीम उनसे एक स्थान ऊपर है और उसके 10 मैचों में 8 अंक हैं.
#RCB are now ranked second in the Points Table after Match 39 of #Dream11IPL. pic.twitter.com/NjcahaOVZf
— IndianPremierLeague (@IPL) October 21, 2020
RR vs SRH : आंकड़े क्या कहते हैं..?
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 12 मुकाबले (2013-2020) हो चुके हैं. दोनों टीमें 6-6 मैच जीतकर बराबरी पर हैं. इस सीजन में दोनों के बीच हुए पहले मुकाबले में राजस्थान ने जीत हासिल की थी.
सनराइजर्स की टीम को प्ले ऑफ की उम्मीदें जीवंत रखने के लिए अपने बाकी बचे पांचों मैच जीतने होंगे, जबकि रॉयल्स की टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी और टीम उम्मीद कर रही होगी कि सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ पिछले मैच की तरह इस मैच में भी उसके विदेशी खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन करेंगे.
Gelupukai bariloki 💪#RRvSRH #OrangeArmy #KeepRising #IPL2020 @jbairstow21 pic.twitter.com/xBDKOpjW6V
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) October 22, 2020
आईपीएल अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है और ऐसे में दोनों ही टीमों की राह आसान नहीं होगी और दोनों ही टीमों को पता है कि वे ढिलाई बरतने की स्थिति में नहीं हैं.
रॉयल्स ने दो बड़ी हार के बाद वापसी की है और सनराइजर्स के खिलाफ जीत की दावेदार होगी, जिसे अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर में हार झेलनी पड़ी.
जोफ्रा आर्चर रॉयल्स के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं, जबकि श्रेयस गोपाल और राहुल तेवतिया की स्पिन जोड़ी ने सुपर किंग्स के खिलाफ बीच के ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया और कप्तान स्टीव स्मिथ को गुरुवार को अपने गेंदबाजों से एक और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
सुपर किंग्स के खिलाफ जोस बटलर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, जिससे स्मिथ बिना किसी दबाव के खेल सके. लेकिन रॉयल्स को साझेदारियों की जरूरत होगी.
ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जबकि रॉबिन उथप्पा टीम की सबसे कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं. ऐसे में स्मिथ पंजाब के मनन वोहरा को मौका देने पर विचार कर सकते हैं.
संजू सैमसन का फॉर्म भी टीम के लिए चिंता का विषय है, जिन्होंने लगातार दो अर्धशतक के साथ टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी.
दूसरी तरफ यह देखना होगा कि सनराइजर्स की टीम रविवार को नाइट राइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर में मिली हार से उबर पाई है या नहीं.
डेविड वॉर्नर की टीम इस हार से निश्चित तौर पर दुखी होगी, लेकिन टीम को इससे जल्द से जल्द उबरना होगा और प्रतियोगिता में बने रहने के लिए अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा.
चोटों के कारण तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और ऑलराउंडर मिशेल मार्श के बाहर होने से सनराइजर्स की टीम असमंजस की स्थिति में है कि अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करे या गेंदबाजी को और कप्तान वॉर्नर भी इस तथ्य को स्वीकार कर चुके हैं.
टीम अपने बल्लेबाजों पर काफी निर्भर है, विशेषकर शीर्ष चार बल्लेबाजों पर जिसमें जॉनी बेयरस्टो, वॉर्नर, मनीष पांडे और केन विलियमसन शामिल हैं.
Phir se ho jaye?#RRvSRH | #HallaBol | #IPL2020 | @rahultewatia02 | @ParagRiyan pic.twitter.com/sAYsgtThL4
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 22, 2020
कप्तान वॉर्नर को उम्मीद होगी कि बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों बेहतर प्रदर्शन करेंगे, जिससे कि टीम टूर्नामेंट में बनी रहे.
टीमें इस प्रकार हैं:
राजस्थान रॉयल्स
जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, महिपाल लोमरोर, ओशेन थॉमस, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल , अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी और जोफ्रा आर्चर.
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप, संजय यादव, फैबियन एलेन, पृथ्वी राज यारा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टेनलेक, टी नटराजन और बासिल थंपी.