scorecardresearch
 

IPL: KKR ने राजस्थान का किया पत्ता साफ, 60 रनों से रौंद टॉप-4 में कोलकाता

आईपीएल के 13वें सीजन के 54वें मैच में रविवार रात दुबई में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बेहतरीन जीत हासिल की. उसने 'करो या मरो' के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 60 रनों से मात दी.

Advertisement
X
KKR: Pat Cummins strikes (PTI)
KKR: Pat Cummins strikes (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोलकाता नाइट राइडर्स ने हासिल की बेशकीमती जीत
  • राजस्थान की बल्लेबाजी नहीं चली, टीम हुई रेस से बाहर
  • कोलकाता 14 अंकों के साथ प्ले ऑफ की रेस में बरकरार

आईपीएल के 13वें सीजन के 54वें मैच में रविवार रात दुबई में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बेहतरीन जीत हासिल की. उसने 'करो या मरो' के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 60 रनों से मात दी. इसके साथ ही राजस्थान की टीम प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो गई. 192 रनों के बड़े लक्ष्य के आगे राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 131/9 रन ही बना पाई.

Advertisement

कोलकाता की इस बेशकीमती जीत में पैट कमिंस (4-0-34-4) ने 4 विकेट चटकाए, जबकि इससे पहले कप्तान इयोन मॉर्गन ने नाबाद 68 रनों (35 गेंदें, 5 चौके, 6 छक्के) की धुआंधार पारी खेली.   

इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की प्ले ऑफ की उम्मीदें बची हुई हैं. राजस्थान रॉयल्स की यह 8वीं हार रही. वह पूरे 14 मैच खेलकर 12 अंक ही हासिल कर सकी. वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी.

कोलकाता नाइट राइडर्स की यह 7वीं जीत रही. 14 मैचों में 14 अंकों के साथ उसकी प्ले ऑफ में जाने की संभावन बनी हुई है. वह अब अंक तालिका में आठवें स्थान से चौथे स्थान पर आ गई है.

Points Table

क्या है कोलकाता की संभावना?

Advertisement

कोलकाता का भविष्य अब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के नतीजे पर निर्भर है. सनराइजर्स के 13 मैचों में 12 अंक हैं. अगर वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना आखिरी मैच हार जाए, तो कोलकाता के लिए प्ले ऑफ का मौका होगा. 

सनराइजर्स के जीतने की स्थिति में दोनों के 14-14 अंक रहेंगे. साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (14) और दिल्ली कैपिटल्स (14) के बीच मुकाबले का परिणाम आने पर इनमें से किसी एक के 14 अंक ही होंगे. यानी 14 अंक वाली तीन टीमें होंगी. ऐसे में बेहतर नेट रन रेट वाली दो टीमें आगे बढ़ेंगी.   

राजस्थान का कमिंस के आगे सरेंडर

192 रनों के लक्ष्य के दबाव में राजस्थान रॉयल्स की आधी टीम 37 रनों पर लौट गई. रॉबिन उथप्पा (6), बेन स्टोक्स (18), कप्तान स्टीव स्मिथ (4), संजू सैमसन (1) और रियान पराग (0) के विकेट गिरे. इनमें से एक को छोड़ सभी को पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया. संजू सैमसन को शिवम मावी ने आउट किया. इसके बाद जोस बटलर (35) को वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन की राह दिखाई, कमिंस ने कैच लपका. राहुल तेवतिया (31) को चक्रवर्ती ने लौटाया. जोफ्रा आर्चर (6) को कमलेश नाटरकोटी ने लपकवाया. कार्तिक त्यागी (2) को मावी ने अपनी गेंद पर लपका. वरुण आरोन (0) और श्रेयस गोपाल (23) नाबाद रहे.   

Advertisement

ऐसे गिरते गए राजस्थान के विकेट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. कमिंस ने पहले ओवर में रॉबिन उथप्पा (6) को नागकोटी के हाथों कैच कराया, जबकि उनके अगले ओवर में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने बेन स्टोक्स (18) का शानदार कैच लपका. कमिंस ने तीसरे ओवर में ही विरोधी टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ (4) को बोल्ड करके रॉयल्स को तीसरा झटका दिया.

मावी ने संजू सैमसन (1) को कार्तिक के हाथों कैच कराके रॉयल्स का स्कोर चौथे ओवर में चार विकेट पर 32 रन किया. कमिंस ने अपने तीसरे और पारी के पांचवें ओवर में रियान पराग (0) को भी कार्तिक के हाथों कैच कराया.

RR: पावर प्ले में 5 विकेट पर 41 

रॉयल्स की टीम पावर प्ले में पांच विकेट पर 41 रन ही बना सकी. जोस बटलर और राहुल तेवतिया ने इसके बाद विकेटों के पतझड़ को रोका. दोनों ने 10 ओवरों में टीम का स्कोर 5 विकेट पर 74 रन तक पहुंचाया.

बटलर हालांकि अगले ओवर में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कमिंस को कैच दे बैठे. उन्होंने 22 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और एक छक्का मारा. श्रेयस गोपाल ने कमिंस पर दो रन के साथ 14वें ओवर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.

Advertisement

तेवतिया भी नहीं दिखा पाए जलवा

तेवतिया भी इसके बाद चक्रवर्ती की गेंद को हवा में लहराकर कार्तिक को कैच दे बैठे. उन्होंने 27 गेंदों में 2 चौके और एक छक्का मारा. रॉयल्स को अंतिम पांच ओवरों में जीत के लिए 85 रन की दरकार थी और टीम इस लक्ष्य से काफी दूर रही. नागरकोटी ने आर्चर (6) को पवेलियन भेजा, जबकि मावी ने कार्तिक त्यागी (2) की पारी का अंत किया. श्रेयस गोपाल 23 रन बनाकर नाबाद रहे. कमिंस (34 रन पर 4 विकेट), शिवम मावी (15 रन पर 2 विकेट) और वरुण चक्रवर्ती (20 रन पर 2 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने राजस्थान की टीम 9 विकेट पर 131 रन ही बना सकी.

कोलकाता नाइट राइडर्स के 191/7 

कप्तान इयोन मोर्गन के नाबाद अर्धशतक की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट पर 191 रन बनाए. मोर्गन ने 35 गेंदों में 6 छक्के और 5 चौके की मदद से 68 रनों की पारी खेली. राहुल त्रिपाठी (39) और शुभमन गिल (36) ने भी पहले ओवर में झटका लगने के बाद दूसरे विकेट 72 रन जोड़कर टीम को शानदार मंच मुहैया कराया. 

नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, जिससे टीम अंतिम 7 ओवरों में 91 रन जोड़ने में सफल रही. रॉयल्स की ओर से राहुल तेवतिया सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए. कार्तिक त्यागी ने 36 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, जबकि जोफ्रा आर्चर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर एक विकेट चटकाया.

Advertisement

शुरुआत खराब रही कोलकाता की

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद आर्चर ने दूसरी गेंद पर ही नीतीश राणा (0) को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच करा दिया. राणा ने इसके बाद डीआरएस भी लिया, लेकिन फैसला गेंदबाज के पक्ष में ही गया. सलामी बल्लेबाज गिल ने वरुण आरोन के दूसरे ओवर में तीन चौके मारे, जबकि लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया.

राहुल त्रिपाठी ने भी गोपाल के इस ओवर में दो चौके मारे और फिर बेन स्टोक्स पर पारी का पहला छक्का जड़ा. नाइट राइडर्स ने पावर प्ले में एक विकेट पर 55 रन बनाए. गिल और त्रिपाठी ने बीच के ओवरों में भी आसानी से रन बटोरे. त्रिपाठी ने राहुल तेवतिया पर चौका और फिर छक्का मारा. गिल हालांकि इस बीच धैर्य खो बैठे और तेवतिया की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री पर जोस बटलर को आसान कैच दे बैठे. उन्होंने 24 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके मारे.

सुनील नरेन भी खाता खोले बिना तेवतिया की गेंद पर स्टोक्स के हाथों लपके गए. स्मिथ ने इसके बाद गेंद गोपाल को थमाई और उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं करते हुए त्रिपाठी को लॉन्ग ऑन पर रॉबिन उथप्पा के हाथों कैच करा दिया. उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्के मारे. दिनेश कार्तिक भी खाता खोले बिना तेवतिया की गेंद को स्मिथ के हाथों में खेले गए.

Advertisement

कप्तान इयोन मॉर्गन ने मोर्चा संभाला

कप्तान इयोन मॉर्गन ने इसके बाद मोर्चा संभालते हुए 14वें ओवर में गोपाल की लगातार गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के लगाए. आंद्रे रसेल ने आर्चर की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के बाद 16वें ओवर में त्यागी पर लगातार 2 छक्के मारे, लेकिन अगली गेंद पर डीप एक्स्ट्रा कवर पर स्थानापन्न खिलाड़ी डेविड मिलर को कैच दे बैठे. उन्होंने 10 गेंदों में 25 रन बनाए.

देखें: आजतक LIVE TV 

मोर्गन ने 19वें ओवर में स्टोक्स पर लगातार 2 छक्के और चौके के साथ 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. पैट कमिंस (15) ने भी इस ओवर में छक्का मारा. त्यागी ने अंतिम ओवर में कमिंस को विकेटकीपर सैमसन के हाथों कैच कराया. मॉर्गन ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर टीम का स्कोर 190 के पार पहुंचाया.
 

Advertisement
Advertisement