scorecardresearch
 

IPL: हार्दिक पंड्या ऐसे हुए OUT, बॉलिंग कर रहे रसेल भी समझ नहीं पाए कि ये कैसे हुआ

आईपीएल के 13वें सीजन के पांचवें मुकाबले के दौरान मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अजीब ढंग से आउट हो गए.

Advertisement
X
Hardik Pandya hits the stumps (PTI)
Hardik Pandya hits the stumps (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • MI vs KKR: हार्दिक पंड्या हिट विकेट होकर लौटे
  • टूर्नामेंट के पांचवें मैच में पहला 'हिट विकेट' आया
  • मुंबई ने अबु धाबी में कोलकाता को 49 रनों से हराया

आईपीएल के 13वें सीजन के पांचवें मुकाबले के दौरान मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अजीब ढंग से आउट हो गए. किसी को कुछ समझ में नहीं आया आखिर ये हुआ कैसे. गेंदबाजी कर रहे आंद्रे रसेल भी हैरान रह गए.

Advertisement

दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में हार्दिक पंड्या 'हिट विकेट' हुए. 19वें ओवर की तीसरी गेंद को, जो यॉर्कर थी-  पंड्या को छका गई और अचानक गिल्ली गिरी और एलईडी लाइट जल उठी. पंड्या देखते रह गए ... ये क्या हो गया? 

दरअसल, पंड्या ने रसल की यॉर्कर को खेलने की कोशिश में ज्यादा पीछे चले गए और अपना बल्ला नीचे लाते हुए विकेटों में मार बैठे. पंड्या हंसते हुए वापस जाने लगे. दूसरी ओर रसेल चुपचाप देखते रहे. उन्हें विकेट का जश्न मनाने का मौका ही नहीं मिला. 

पंड्या 13 गेंदों पर 18 रन बनाकर हिट विकेट हुआ. इस सीजन का यह पहला हिट विकेट है. उन्होंने इस पारी में एक छक्का जरूर लगाया. वह बाकी बची कुछ गेंदों को अपना निशाना बनाते, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. इससे पहले चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 14 रन बनाए थे. 
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement