scorecardresearch
 

IPL: पर्पल कैप के साथ रबाडा का जलवा बरकरार, बुमराह-बोल्ट हैं पीछे

रबाडा ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच खेले गए मैच में 2 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने दिनेश कार्तिक और सुनील नरेन को अपना शिकार बनाया.

Advertisement
X
Kagiso Rabada (Twitter)
Kagiso Rabada (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रबाडा ने इस सीजन में अबतक 23 विकेट चटकाए हैं
  • दूसरे नंबर पर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं
  • पर्पल कैप पर बरकरार है रबाडा का कब्जा

आईपीएल (IPL 2020) में कैगिसो रबाडा का जलवा बरकरार है. इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा शिकार करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वह पहले स्थान पर हैं. 11 मैचों में रबाडा ने 23 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके साथ ही पर्पल कैप पर भी उनका दबदबा बरकरार है. रबाडा ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच खेले गए मैच में 2 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने दिनेश कार्तिक और सुनील नरेन को अपना शिकार बनाया.

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए रबाडा ने इस सीजन में अबतक 23 विकेट चटकाए हैं. इस सूची में दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं, उन्होंने 10 मैच में 17 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर ट्रेंट बोल्ट हैं, जिन्होंने 10 मैच में 16 खिलाड़ियों को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. मोहम्मद शमी ने भी 10 मैच में 16 विकेट अपने नाम किए हैं.

आरसीबी के युजवेंद्र चहल के नाम भी इस सीजन में अबतक 15 विकेट दर्ज हैं. वह इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. रबाडा से शीर्ष का कब्जा छीनने के लिए इन गेंदबाजों को कड़ी मेहनत की दरकार है. फिलहाल रबाडा के सबसे करीब जसप्रीत बुमराह हैं. उन्हें रबाडा से आगे निकलने के लिए 7 विकेट चटकाने होंगे. 

Advertisement

यहां देखें- आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement