scorecardresearch
 

KKR vs MI, IPL 2020 Live Streaming: कहां और कैसे देखें कोलकाता-मुंबई का Live मैच?

आज मुंबई की टीम जीत के साथ वापसी की कोशिश में उतरेगी. जबकि केकेआर की टीम जीत के साथ एक बेहतर शुरुआत की तलाश में उतरेगी. आज अबु धाबी में होने वाले आईपीएल मुकाबले में दोनों टीमों के विस्फोटक बल्लेबाज भी अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे.

Advertisement
X
KKR vs MI, IPL 2020 Live Streaming
KKR vs MI, IPL 2020 Live Streaming

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आज शाम अपने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 अभियान की शुरुआत करेगा. KKR का मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ होगा, वहीं, MI के लिए यह सीजन का दूसरा मैच होगा. MI को पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. 

Advertisement

अब MI की टीम जीत के साथ वापसी की कोशिश में उतरेगी. जबकि केकेआर की टीम जीत के साथ एक बेहतर शुरुआत की तलाश में उतरेगी. आज अबु धाबी में होने वाले आईपीएल मुकाबले में दोनों टीमों के विस्फोटक बल्लेबाज भी अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे. यह एक धीमी अबू धाबी ट्रैक पर दोनों टीमों के बड़े हिटरों के बीच की लड़ाई होगी.

एक तरफ मुंबई की टीम में जहां रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, कीरोन पोलार्ड और पंड्या बंधुओं जैसे खतरनाक बल्लेबाज होंगे. तो वहीं, केकेआर के खेमे से इयोन मॉर्गन, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, लॉकी फर्ग्यूसन और शुभमन गिल जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी उतरेंगे. शुभमन गिल के लिए यह तीसरा आईपीएल है, जहां वो अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहेंगे. वो बेहद काबिल बल्लेबाज हैं और अतिरिक्त कवर पर छक्के लगा सकते हैं. 

Advertisement

KKR vs MI: टीवी पर कहां दिखेगा लाइव?
भारत में आईपीएल 2020 मैच (KKR vs MI) का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर होगा.

KKR vs MI: ऑनलाइन कहां दिखेगा आज का मैच?
'डिजनी + हॉटस्टार वीआईपी' कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले जाने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा. यहां आप ऑनलाइन मैच का लाइव आनंद उठा सकते हैं.

कहां खेला जाएगा IPL 2020 का पहला मैच ?
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आईपीएल 2020 का मैच आज शाम 7:30 बजे आबु धाबी में खेला जाएगा.

मोबाइल पर लाइव अपडेट कहां देखें?
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2020 के पहले मुकाबले का हर अपडेट आप https://www.aajtak.in/sports/ipl-2020 पर क्लिक करके देख सकते हैं.

टीमें:-
मुंबई इंडियंस (MI)

रोहित शर्मा (कप्तान), सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, दिग्विजय देशमुख, क्विंटन डी कॉक, आदित्य तारे, नाथन कूल्टर नाइल, जेम्स पैटिंसन, धवल कुलकर्णी, सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, शेरफेन रदरफोर्ड, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, हार्दिक पंड्या, मिशेल मैक्लेनघन, मोहसिन खान, प्रिंस बलवंत राय सिंह, अनुकूल रॉय, ईशान किशन.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर),  शिवम मावी, इयोन मॉर्गन (उपकप्तान), कुलदीप यादव, पैट कमिंस, संदीप वॉरियर, सुनील नरेन, एम सिद्धार्थ,  निखिल नायक, आंद्रे रसेल, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा, अलि खान, शुभमन गिल, टॉम बेंटन, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, कमलेश नागरकोटी, क्रिस ग्रीन, वरुण चक्रवर्ती और सिद्धेश लाड.

Advertisement
Advertisement