धोनी की कोशिश नाकाम रही और चेन्नई 7 रन मैच गंवा बैठी.
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 2, 2020
चेन्नई को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. धोनी की टीम के लिए चार मैचों में यह तीसरी हार है.
That was a nail-biting game here in Dubai. @SunRisers win by 7 runs.#Dream11IPL #CSKvSRH pic.twitter.com/TFKp2Uz5kP
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2020
165 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन बनाए.
एस कुरेन (15 रन) और धोनी (47 रन) नाबाद रहे.
WE WIN BY 7 RUNS! 🧡🧡
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) October 2, 2020
2 WINS IN 2 MATCHES!!!! 💪#CSKvSRH #OrangeArmy #KeepRising
19 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 137/5 है.
एस कुरेन (8 रन) और धोनी (39 रन) क्रीज पर हैं.
भुवनेश्वर कुमार चोट के कारण मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह 19वें ओवर की 5 गेंदों को खलील अहमद ने डाला.
18वें ओवर में जडेडा 35 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हो गए.उन्हें नटराजन ने अपना शिकार बनाया.
17 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 102/4 है.
जडेजा (38 रन) और धोनी (24 रन) क्रीज पर हैं.
15 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 79/4 है. हैदराबाद ने 15 ओवर में 100 रन बना लिए थे.
जडेजा (23 रन) और धोनी (17 रन) क्रीज पर हैं.
14 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 71/4 है.
जडेजा (16 रन) और धोनी (16 रन) क्रीज पर हैं.
12 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 58/4 है.
जडेजा और धोनी क्रीज पर हैं.
चेन्नई की खराब बल्लेबाजी का असर ये है कि अभी तक के 10 ओवर में 44 रन ही बना पाई और 4 विकेट गंवा दिए हैं. अब यहां से चेन्नई को 10 ओवर में 121 रनों की दरकार है.
10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 44/3 है.
जडेजा और धोनी क्रीज पर हैं.
केदार जाधव 10 गेंदों में 3 रन बनाकर समद के पहले शिकार बने.
चेन्नई का स्कोर 42/4 है.
8 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 41/3 है.
धोनी और जाधव क्रीज पर हैं.
डुप्लेसिस 19 गेंदों में 22 रन बनाकर रन आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद धोनी बल्लेबजी के लिए क्रीज पर आए हैं.
6 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 36/3 है.
धोनी और जाधव क्रीज पर हैं.
6वें ओवर की पहली गेंद पर नटराजन ने अंबति रायडू को क्लीन बोल्ड कर दिया. उन्होंने 9 गेंदों में 8 रन बनाए.
5 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 26/1 है.
डुप्लेसिस (14 रन) और रायडू (8 रन) क्रीज पर हैं.
4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 13/1 है.
डुप्लेसिस और रायडू क्रीज पर हैं.
पारी के तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने वॉटसन को चलता किया. वॉटसन एक रन बनाकर आउट हो गए.
2 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 4/0 है.
डुप्लेसिस और वॉटसन क्रीज पर हैं.
हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी की शुरुआत की है. वहीं, चेन्नई की तरफ से फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन ने पारी की शुरुआत की है.
20 ओवर में हैदराबाद ने 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए.
प्रियम गर्ग (51 रन) और समद (8 रन) नाबाद रहे.
चेन्नई के सामने 165 का टारगेट है.
19 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन है.
प्रियम गर्ग (50 रन) और समद (3 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
हैदराबाद के गिरते विकेट को थामने और कम रन रेट को बढ़ाने की जिम्मेदारी प्रियम गर्ग ने अपने कंधों पर लिया और 23 गेंदों में ठोक डाले 50 रन.
18 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन है.
प्रियम गर्ग (42 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. ओवर की आखिरी गेंद पर अभिषेक शर्मा 24 गेंदों में 31 रन रन बनाकर आउट हो गए.
16 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 111 रन है.
प्रियम गर्ग (15 रन) और अभिषेक शर्मा (25 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 100 रन है.
प्रियम गर्ग (7 रन) और अभिषेक शर्मा (23 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
14 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 91 रन है.
प्रियम गर्ग (5 रन) और अभिषेक शर्मा (17 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
12 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 71 रन है.
प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं.
वॉर्नर के बाद अगली ही गेंद पर केन विलियमसन 9 रन बनाकर रन आउट हो गए.
पारी के 11वें ओवर में वॉर्नर छक्का मारने की कोशिश में बाउंड्री पर कैच आउट हो गए. फाफ डुप्लेसिस ने बाउंड्री पर जबरदस्त कैच लपका और वॉर्नर को 28 रन पर चलता किया.
अभी तक इस मैच में चेन्नई की टीम हैदराबाद पर भारी रही है. चेन्नई के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की है और यही कारण है कि हैदराबाद के बल्लेबाज 9 ओवर के खेल तक 60 रन ही बना पाए हैं.
9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 60 रन है.
कप्तान वॉर्नर (21 रन) और केन विलियमसन (7 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
8 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन है.
कप्तान वॉर्नर (15 रन) और केन विलियमसन (5 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
बेयरस्टो के विकेट से अभी उबरे भी नहीं थे कि हैदराबाद को दूसरा झटका लग गया. पारी के आठवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए शार्दुल ठाकुर ने मनीष पांडे को 29 रनों के निजी स्कोर पर चलता किया. पांडे को सैम कुरेन ने लपका. इसी के साथ हैदराबाद का एक सेट बल्लेबाज आउट हो गया.
7 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 47 रन है.
कप्तान वॉर्नर (15 रन) और मनीष पांडे (29 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
पहले ओवर में बेयरस्टो के विकेट गिर जाने का असर हैदराबाद की बल्लेबाजी पर साफ तौर पर देखा जा सकता है. हालांकि मनीष पांडे ने जरूर कुछ चौके लगाए हैं लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों ने 6 ओवर में वॉर्नर को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया है. यही कारण है कि अभी तक के खेल में वॉर्नर ने 16 गेंदों में सिर्फ 13 रन ही बनाए हैं.
5 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 33 रन है.
कप्तान वॉर्नर (6 रन) और मनीष पांडे (25 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
3 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 18 रन है.
कप्तान वॉर्नर (3 रन) और मनीष पांडे (14 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
1 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 6 रन है.
कप्तान वॉर्नर और मनीष पांडे क्रीज पर मौजूद हैं.
पहले ही ओवर में हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है. दीपक चाहर ने ओवर की चौथी गेंद पर बेयरस्टो केे विकेट उखाड़ दिए.
चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर ने गेंदबाजी की शुरुआत की है. वहीं, हैदराबाद की तरफ से कप्तान वॉर्नर और बेयरस्टो क्रीज पर मौजूद हैं.
टीम- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान / विकेटकीपर)
ड्वेन ब्रावो
फाफ डु प्लेसिस
शेन वॉटसन
रवींद्र जडेजा
अंबति रायडू
पीयूष चावला
केदार जाधव
दीपक चाहर
शार्दुल ठाकुर
सैम कुरेन
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम
डेविड वॉर्नर (कप्तान)
जॉनी बेयरस्टो
मनीष पांडे
केन विलियमसन
प्रियम गर्ग
अब्दुल समद
अभिषेक शर्मा
राशिद खान
भुवनेश्वर कुमार
खलील अहमद
टी. नटराजन
An unchanged Playing XI for #CSKvSRH 📝#OrangeArmy #KeepRising #Dream11IPL pic.twitter.com/8MCOZikKj4
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) October 2, 2020
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से पहले वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. यानी धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को पहले गेंदबाजी का मोर्चा संभालना होगा.
David Warner wins the toss and elects to bat first against #CSK in Match 14 of #Dream11IPL.#CSKvSRH pic.twitter.com/s0NeQCRJ37
— IndianPremierLeague (@IPL) October 2, 2020
सनराइजर्स को अगर सफलता हासिल करनी है तो उसने मध्यक्रम में एक अच्छे ‘बिग हिटर’ की जरूरत है क्योंकि बेयरस्टो, वॉर्नर और विलियमसन के असफल होने पर टीम परेशानी में पड़ सकती है. कश्मीर के अब्दुल समद ने उम्मीदें जगाई हैं, जबकि प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा को अपना खेल बेहतर करने की जरूरत है.
हैदराबाद की बात की जाए तो पिछले मैच में उसे पहली जीत मिली थी. उसने दिल्ली कैपिटल्स जैसी मजबूत टीम को हराया था. इस मैच में हैदराबाद की ताकत उसकी गेंदबाजी ने टीम को जीत दिलाई थी. उसके मुख्य स्पिनर राशिद खान ने तीन विकेट ले मैच को टीम की झोली में डाला था. उनके अलावा टी. नटराजन ने भी अपनी गेंदबाजी से कभी को प्रभावित किया था. डेथ ओवरों में नटराजन ने लगाम लगाए रखी थी.
शुरुआत में भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद ने टीम को जरूरी सफलताएं दिलाई थीं. बल्लेबाजी पर एक बार फिर हैदराबाद को ध्यान देना होगा. पिछले मैच में केन विलियम्सन को मौका मिला था और उन्हीं ने 41 रनों की पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया था. उनके आने से टीम को मजबूती मिली है. वार्नर और बेयरस्टो पर ही टीम की बल्लेबाजी का भार था जिसे विलियम्सन ने बांटा है. वहीं मनीष पांडे भी हैं जो टीम को मजबूती देते हैं. हालांकि निचले क्रम में कोई और नहीं है जो टीम की बल्लेबाजी को संभाल सके.
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 12 मुकाबले (2013-2019) हो चुके हैं. चेन्नई ने 9 और हैदराबाद ने 3 मैच जीते हैं.
चेन्नई की एक और समस्या ओपनिंग पार्टरनशिप की रही है. इस मैच में विजय और वाटसन के कंधों पर इस कमी को दूर करने की जिम्मेदारी है. हालांकि, अंबति रायडू की टीम में एंट्री होती है तो अभी तक के मैचों में विफल रहने वाले मुरली विजय को बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है. साथ ही चेन्नई को शेन वाटसन के फॉर्म में लौटने का भी इंतजार रहेगा. आज के मैच में अगर रायडू और ब्रावो की वापसी होती है तो टीम को संतुलन और अनुभव मिलेगा. इसके साथ ही बल्लेबाजी भी मजबूत होगी.
चेन्नई की बात करें तो पिछले दोनों मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, अपने पहले मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को मात दी थी लेकिन इसके बाद उसे अपने दोनों मैचों में हार मिली. चेन्नई की बल्लेबाजी में सिर्फ फाफ डु प्लेसिस के ही बल्ले से रन निकलते दिखे हैं. उनके अलावा कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं है जो प्रभावी बल्लेबाजी कर पाया हो. पहले मैच में बेहतरीन पारी खेलने वाले अंबति रायडू बाद के दोनों मैच में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. हालांकि अब वो पूरी तरह फिट हो चुके हैं. ऐसे में अगर उन्हें टीम में शामिल किया जाता है तो उन पर काफी दबाव रहेगा.
#MumbaiIndians take the top spot in the Points Table after Match 13 of #Dream11IPL. pic.twitter.com/0UweZl7Mbp
— IndianPremierLeague (@IPL) October 1, 2020
टीम- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान / विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, रवींद्र जडेजा, अंबति रायडू, पीयूष चावला, केदार जाधव, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिदी, मिशेल सेंटनर, सैम कुरेन, मुरली विजय, जोश हेजलवुड, ऋतुराज गायकवाड़, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर.
टीम- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, मिशेल मार्श, विराट सिंह, विजय शंकर, संदीप शर्मा, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, शाहबाज नदीम, बिली स्टेनलेक, बासिल थम्पी, टी. नटराजन, प्रियम गर्ग, संदीप बवानाका, अब्दुल समद, फैबियन एलन और संजय यादव.