scorecardresearch
 
Advertisement

IPL 2020 Score, CSK vs SRH Updates: हैदराबाद की घातक गेंदबाजी, चेन्नई को 7 रन से हराया

aajtak.in | नई दिल्ली | 02 अक्टूबर 2020, 11:44 PM IST

दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए आईपीएल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 7 रनों से हरा दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने चेन्नई के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 157 रन ही बना सकी.

IPL 2020 Live Score, CSK vs SRH Updates IPL 2020 Live Score, CSK vs SRH Updates
11:44 PM (4 वर्ष पहले)

धोनी की कोशिशें नाकाम

Posted by :- Ajit Tiwari

धोनी की कोशिश नाकाम रही और चेन्नई 7 रन मैच गंवा बैठी.

11:37 PM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई की तीसरी हार

Posted by :- Ajit Tiwari

चेन्नई को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. धोनी की टीम के लिए चार मैचों में यह तीसरी हार है.

11:33 PM (4 वर्ष पहले)

हैदराबाद की जीत

Posted by :- Ajit Tiwari

165 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन बनाए.
एस कुरेन (15 रन) और धोनी (47 रन) नाबाद रहे.

11:25 PM (4 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

19 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 137/5 है.
एस कुरेन (8 रन) और धोनी (39 रन) क्रीज पर हैं.

भुवनेश्वर कुमार चोट के कारण मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह 19वें ओवर की 5 गेंदों को खलील अहमद ने डाला.
 

Advertisement
11:07 PM (4 वर्ष पहले)

जडेजा 50 पर आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

18वें ओवर में जडेडा 35 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हो गए.उन्हें नटराजन ने अपना शिकार बनाया.

11:00 PM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई का शतक

Posted by :- Ajit Tiwari

17 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 102/4 है.
जडेजा (38 रन) और धोनी (24 रन) क्रीज पर हैं.

10:49 PM (4 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

15 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 79/4 है. हैदराबाद ने 15 ओवर में 100 रन बना लिए थे.
जडेजा (23 रन) और धोनी (17 रन) क्रीज पर हैं.

10:43 PM (4 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

14 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 71/4 है.
जडेजा (16 रन) और धोनी (16 रन) क्रीज पर हैं.

10:33 PM (4 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

12 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 58/4 है.
जडेजा और धोनी क्रीज पर हैं.

Advertisement
10:24 PM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई की खराब शुरुआत

Posted by :- Ajit Tiwari

चेन्नई की खराब बल्लेबाजी का असर ये है कि अभी तक के 10 ओवर में 44 रन ही बना पाई और 4 विकेट गंवा दिए हैं. अब यहां से चेन्नई को 10 ओवर में 121 रनों की दरकार है.

10:23 PM (4 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 44/3 है.
जडेजा और धोनी क्रीज पर हैं.

10:15 PM (4 वर्ष पहले)

जाधव आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

केदार जाधव 10 गेंदों में 3 रन बनाकर समद के पहले शिकार बने. 

चेन्नई का स्कोर 42/4 है.

10:13 PM (4 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

8 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 41/3 है.
धोनी और जाधव क्रीज पर हैं.

10:08 PM (4 वर्ष पहले)

डुप्लेसिस आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

डुप्लेसिस 19 गेंदों में 22 रन बनाकर रन आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद धोनी बल्लेबजी के लिए क्रीज पर आए हैं.

6 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 36/3 है.
धोनी और जाधव क्रीज पर हैं.

Advertisement
10:01 PM (4 वर्ष पहले)

रायडू बोल्ड

Posted by :- Ajit Tiwari

6वें ओवर की पहली गेंद पर नटराजन ने अंबति रायडू को क्लीन बोल्ड कर दिया. उन्होंने 9 गेंदों में 8 रन बनाए.

9:55 PM (4 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

5 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 26/1 है.
डुप्लेसिस (14 रन) और रायडू (8 रन) क्रीज पर हैं.

9:52 PM (4 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 13/1 है.
डुप्लेसिस और रायडू क्रीज पर हैं.

9:43 PM (4 वर्ष पहले)

वॉटसन आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

पारी के तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने वॉटसन को चलता किया. वॉटसन एक रन बनाकर आउट हो गए.

9:38 PM (4 वर्ष पहले)

दो ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

2 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 4/0 है.
डुप्लेसिस और वॉटसन क्रीज पर हैं.

Advertisement
9:30 PM (4 वर्ष पहले)

165 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई

Posted by :- Ajit Tiwari

हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी की शुरुआत की है. वहीं, चेन्नई की तरफ से फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन ने पारी की शुरुआत की है.

9:15 PM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई को 165 का टारगेट

Posted by :- Ajit Tiwari

20 ओवर में हैदराबाद ने 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए.
प्रियम गर्ग (51 रन) और समद (8 रन) नाबाद रहे.

चेन्नई के सामने 165 का टारगेट है.

9:11 PM (4 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

19 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन है.
प्रियम गर्ग (50 रन) और समद (3 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. 

9:10 PM (4 वर्ष पहले)

प्रियम गर्ग की तूफानी फिफ्टी

Posted by :- Ajit Tiwari

हैदराबाद के गिरते विकेट को थामने और कम रन रेट को बढ़ाने की जिम्मेदारी प्रियम गर्ग ने अपने कंधों पर लिया और 23 गेंदों में ठोक डाले 50 रन.

9:04 PM (4 वर्ष पहले)

अभिषेक शर्मा आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

18 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन है.
प्रियम गर्ग (42 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. ओवर की आखिरी गेंद पर अभिषेक शर्मा 24 गेंदों में 31 रन रन बनाकर आउट हो गए.
 

Advertisement
8:50 PM (4 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

16 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 111 रन है.
प्रियम गर्ग (15 रन) और अभिषेक शर्मा (25 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

8:48 PM (4 वर्ष पहले)

हैदराबाद का शतक

Posted by :- Ajit Tiwari

15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 100 रन है.
प्रियम गर्ग (7 रन) और अभिषेक शर्मा (23 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

8:39 PM (4 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

14 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 91 रन है.
प्रियम गर्ग (5 रन) और अभिषेक शर्मा (17 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

8:31 PM (4 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

12 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 71 रन है.
प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं.

8:30 PM (4 वर्ष पहले)

विलियमसन आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

वॉर्नर के बाद अगली ही गेंद पर केन विलियमसन 9 रन बनाकर रन आउट हो गए.

Advertisement
8:29 PM (4 वर्ष पहले)

वॉर्नर आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

पारी के 11वें ओवर में वॉर्नर छक्का मारने की कोशिश में बाउंड्री पर कैच आउट हो गए. फाफ डुप्लेसिस ने बाउंड्री पर जबरदस्त कैच लपका और वॉर्नर को 28 रन पर चलता किया. 

8:18 PM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई की कसी हुई गेंदबाजी

Posted by :- Ajit Tiwari

अभी तक इस मैच में चेन्नई की टीम हैदराबाद पर भारी रही है. चेन्नई के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की है और यही कारण है कि हैदराबाद के बल्लेबाज 9 ओवर के खेल तक 60 रन ही बना पाए हैं.

8:16 PM (4 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 60 रन है.
कप्तान वॉर्नर (21 रन) और केन विलियमसन (7 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

8:11 PM (4 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

8 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन है.
कप्तान वॉर्नर (15 रन) और केन विलियमसन (5 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

8:08 PM (4 वर्ष पहले)

पांडे आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

बेयरस्टो के विकेट से अभी उबरे भी नहीं थे कि हैदराबाद को दूसरा झटका लग गया. पारी के आठवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए शार्दुल ठाकुर ने मनीष पांडे को 29 रनों के निजी स्कोर पर चलता किया. पांडे को सैम कुरेन ने लपका. इसी के साथ हैदराबाद का एक सेट बल्लेबाज आउट हो गया.

Advertisement
8:05 PM (4 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

7 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 47 रन है.
कप्तान वॉर्नर (15 रन) और मनीष पांडे (29 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

8:02 PM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई ने लगाया हैदराबादी बल्लेबाजी पर लगाम

Posted by :- Ajit Tiwari

पहले ओवर में बेयरस्टो के विकेट गिर जाने का असर हैदराबाद की बल्लेबाजी पर साफ तौर पर देखा जा सकता है. हालांकि मनीष पांडे ने जरूर कुछ चौके लगाए हैं लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों ने 6 ओवर में वॉर्नर को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया है. यही कारण है कि अभी तक के खेल में वॉर्नर ने 16 गेंदों में सिर्फ 13 रन ही बनाए हैं.

7:55 PM (4 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद स्कोर 33/1

Posted by :- Ajit Tiwari

5 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 33 रन है.
कप्तान वॉर्नर (6 रन) और मनीष पांडे (25 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

7:46 PM (4 वर्ष पहले)

तीन ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

3 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 18 रन है.
कप्तान वॉर्नर (3 रन) और मनीष पांडे (14 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

7:37 PM (4 वर्ष पहले)

पहले ओवर में विकेट

Posted by :- Ajit Tiwari

1 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 6 रन है.
कप्तान वॉर्नर और मनीष पांडे क्रीज पर मौजूद हैं.

Advertisement
7:34 PM (4 वर्ष पहले)

बेयरस्टो आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

पहले ही ओवर में हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है. दीपक चाहर ने ओवर की चौथी गेंद पर बेयरस्टो केे विकेट उखाड़ दिए.

7:32 PM (4 वर्ष पहले)

वॉर्नर और बेयरस्टो ने की पारी की शुरुआत

Posted by :- Ajit Tiwari

चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर ने गेंदबाजी की शुरुआत की है. वहीं, हैदराबाद की तरफ से कप्तान वॉर्नर और बेयरस्टो क्रीज पर मौजूद हैं.

7:10 PM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई की प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Ajit Tiwari

टीम- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान / विकेटकीपर)
ड्वेन ब्रावो
फाफ डु प्लेसिस
शेन वॉटसन
रवींद्र जडेजा
अंबति रायडू
पीयूष चावला
केदार जाधव
दीपक चाहर
शार्दुल ठाकुर
सैम कुरेन

7:07 PM (4 वर्ष पहले)

हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Ajit Tiwari

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम
डेविड वॉर्नर (कप्तान)
जॉनी बेयरस्टो
मनीष पांडे
केन विलियमसन
प्रियम गर्ग
अब्दुल समद
अभिषेक शर्मा
राशिद खान
भुवनेश्वर कुमार
खलील अहमद
टी. नटराजन
 

7:03 PM (4 वर्ष पहले)

हैदराबाद ने जीता टॉस

Posted by :- Ajit Tiwari

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से पहले वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. यानी धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को पहले गेंदबाजी का मोर्चा संभालना होगा.

Advertisement
7:00 PM (4 वर्ष पहले)

हैदराबाद को बिग हिटर की जरूरत

Posted by :- Ajit Tiwari

सनराइजर्स को अगर सफलता हासिल करनी है तो उसने मध्यक्रम में एक अच्छे ‘बिग हिटर’ की जरूरत है क्योंकि बेयरस्टो, वॉर्नर और विलियमसन के असफल होने पर टीम परेशानी में पड़ सकती है. कश्मीर के अब्दुल समद ने उम्मीदें जगाई हैं, जबकि प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा को अपना खेल बेहतर करने की जरूरत है. 
 

6:59 PM (4 वर्ष पहले)

कैसी है हैदराबाद की टीम

Posted by :- Ajit Tiwari

हैदराबाद की बात की जाए तो पिछले मैच में उसे पहली जीत मिली थी. उसने दिल्ली कैपिटल्स जैसी मजबूत टीम को हराया था. इस मैच में हैदराबाद की ताकत उसकी गेंदबाजी ने टीम को जीत दिलाई थी. उसके मुख्य स्पिनर राशिद खान ने तीन विकेट ले मैच को टीम की झोली में डाला था. उनके अलावा टी. नटराजन ने भी अपनी गेंदबाजी से कभी को प्रभावित किया था. डेथ ओवरों में नटराजन ने लगाम लगाए रखी थी. 

शुरुआत में भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद ने टीम को जरूरी सफलताएं दिलाई थीं. बल्लेबाजी पर एक बार फिर हैदराबाद को ध्यान देना होगा. पिछले मैच में केन विलियम्सन को मौका मिला था और उन्हीं ने 41 रनों की पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया था. उनके आने से टीम को मजबूती मिली है. वार्नर और बेयरस्टो पर ही टीम की बल्लेबाजी का भार था जिसे विलियम्सन ने बांटा है. वहीं मनीष पांडे भी हैं जो टीम को मजबूती देते हैं. हालांकि निचले क्रम में कोई और नहीं है जो टीम की बल्लेबाजी को संभाल सके.

6:59 PM (4 वर्ष पहले)

कौन किस पर भारी

Posted by :- Ajit Tiwari

आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 12 मुकाबले (2013-2019) हो चुके हैं. चेन्नई ने 9 और हैदराबाद ने 3 मैच जीते हैं. 

6:57 PM (4 वर्ष पहले)

रायडू और ब्रावो को मिल सकता है मौका

Posted by :- Ajit Tiwari

चेन्नई की एक और समस्या ओपनिंग पार्टरनशिप की रही है. इस मैच में विजय और वाटसन के कंधों पर इस कमी को दूर करने की जिम्मेदारी है. हालांकि, अंबति रायडू की टीम में एंट्री होती है तो अभी तक के मैचों में विफल रहने वाले मुरली विजय को बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है. साथ ही चेन्नई को शेन वाटसन के फॉर्म में लौटने का भी इंतजार रहेगा. आज के मैच में अगर रायडू और ब्रावो की वापसी होती है तो टीम को संतुलन और अनुभव मिलेगा. इसके साथ ही बल्लेबाजी भी मजबूत होगी.

6:54 PM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई की बल्लेबाजी

Posted by :- Ajit Tiwari

चेन्नई की बात करें तो पिछले दोनों मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, अपने पहले मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को मात दी थी लेकिन इसके बाद उसे अपने दोनों मैचों में हार मिली. चेन्नई की बल्लेबाजी में सिर्फ फाफ डु प्लेसिस के ही बल्ले से रन निकलते दिखे हैं. उनके अलावा कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं है जो प्रभावी बल्लेबाजी कर पाया हो. पहले मैच में बेहतरीन पारी खेलने वाले अंबति रायडू बाद के दोनों मैच में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. हालांकि अब वो पूरी तरह फिट हो चुके हैं. ऐसे में अगर उन्हें टीम में शामिल किया जाता है तो उन पर काफी दबाव रहेगा.

Advertisement
6:50 PM (4 वर्ष पहले)

प्वाइंट टेबल में दोनों टीेमें नीचे

Posted by :- Ajit Tiwari
6:50 PM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई का खेमा

Posted by :- Ajit Tiwari

टीम- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान / विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, रवींद्र जडेजा, अंबति रायडू, पीयूष चावला, केदार जाधव, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिदी, मिशेल सेंटनर, सैम कुरेन, मुरली विजय, जोश हेजलवुड, ऋतुराज गायकवाड़, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर. 

6:49 PM (4 वर्ष पहले)

हैदराबाद का खेमा

Posted by :- Ajit Tiwari

टीम- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, मिशेल मार्श, विराट सिंह, विजय शंकर, संदीप शर्मा, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, शाहबाज नदीम, बिली स्टेनलेक, बासिल थम्पी, टी. नटराजन, प्रियम गर्ग, संदीप बवानाका, अब्दुल समद, फैबियन एलन और  संजय यादव.

Advertisement
Advertisement