scorecardresearch
 

RCB vs KXIP, IPL 2020 Live Streaming: जानें कब और कहां देख सकेंगे IPL लाइव?

कोहली की सेना आज भी जीत का सिलसिला जारी रखने के मूड में उतरेगी. वहीं, पंजाब के किंग्स पहली जीत की तलाश में उतरेंगे. आइए जानते हैं आज कब और कहां होगा मैच, आप कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव?

Advertisement
X
Kings XI Punjab (KXIP) vs Royal Challengers Bangalore (RCB) Match 6 Live Streaming: How and Where to watch (Instagram Images)
Kings XI Punjab (KXIP) vs Royal Challengers Bangalore (RCB) Match 6 Live Streaming: How and Where to watch (Instagram Images)

आईपीएल सीजन 13 में अपने पहले मैच में जीत हासिल कर चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना आज किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) से होगा. किंग्स को अपनी पहली जीत का इंतजार है. इससे पहले अपने पहले मुकाबले में पंजाब को दिल्ली के हाथों सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेहद रोमांचक मुकाबले में मैच टाई होने के कारण सुपर ओवर में पहुंच गया था. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी पंजाब की टीम सुपर ओवर में महज 2 रन ही बना सकी थी और उसे दिल्ली के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. आज के मैच में उस हार को भूलाकर पंजाब के किंग्स पहली जीत दर्ज करने के मंसूबे के साथ उतरेंगे.

इधर, विराट कोहली के नेतृत्व वाली बेंगलुरु की टीम पहले ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत से लबरेज है. कोहली की सेना आज भी जीत का सिलसिला जारी रखने के मूड में उतरेगी. ऐसे में आज का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है.

आइए जानते हैं कि आज का मुकाबला कब, कहां और कैसा लाइव देखा जा सकता है...?

RCB vs KXIP: टीवी पर कहां दिखेगा लाइव?
भारत में आईपीएल 2020 मैच (RCB vs KXIP) का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर होगा.

Advertisement

RCB vs KXIP: ऑनलाइन कहां दिखेगा आज का मैच?
'डिजनी + हॉटस्टार वीआईपी' रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच खेले जाने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा. यहां आप ऑनलाइन मैच का लाइव आनंद उठा सकते हैं.

कहां खेला जाएगा IPL 2020 का पहला मैच ?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच आईपीएल 2020 का मैच आज शाम 7:30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

मोबाइल पर लाइव अपडेट कहां देखें?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2020 के पहले मुकाबले का हर अपडेट आप https://www.aajtak.in/sports/ipl-2020 पर क्लिक करके देख सकते हैं.

टीमें :-

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)
केएल राहुल, जेम्स नीशाम, हरप्रीत बरार, तजिंदर ढिल्लो, ईशान पोरेल, मंदीप सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉट्रेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जे सुचित, के गौतम, हार्डस विलजोन और प्रभसिमरन सिंह.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
एरॉन फिंच, विराट कोहली, क्रिस मॉरिस, मोईन अली, जोश फिलिप, मोहम्मद सिराज, पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, इसुरू उदाना, देवदत्त पडीक्कल, गुरकीरत मान, शिवम दुबे, डेल स्टेन, पवन नेगी, उमेश यादव, पवन देशपांडे, वॉशिंगटन सुंदर, एडम जाम्पा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement