यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल (IPL) सीजन 13 का दूसरा मैच जाएगा. आज होने वाले इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीमें आमने सामने होंगी. दोनों ही ऐसी टीमें हैं जिन्हें अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार है. आइए जानते हैं आप कहां, कब और कैसे देख सकेंगे मैच का लाइव टेलिकास्ट...
DC vs KXIP: टीवी पर कहां दिखेगा लाइव?
भारत में आईपीएल 2020 मैच (DC vs KXIP) का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर होगा.
DC vs KXIP: ऑनलाइन कहां दिखेगा आज का मैच?
'डिजनी + हॉटस्टार वीआईपी' दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले जाने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा. यहां आप ऑनलाइन मैच का लाइव आनंद उठा सकते हैं.
कहां खेला जाएगा IPL 2020 का पहला मैच ?
दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल 2020 का दूसरा मैच आज शाम 7:30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
मोबाइल पर लाइव अपडेट कहां देखें?
दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब (DC vs KXIP) के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2020 के पहले मुकाबले का हर अपडेट आप https://www.aajtak.in/sports/ipl-2020 पर क्लिक करके देख सकते हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)
केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीशाम, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, मुजीब जादरान, शेल्डन कॉट्रेल, हार्डस विलजोन, दर्शन नलकंडे, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, मंदीप सिंह, सरफराज खान, के गौतम, जे सुचित, रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा, तजिंदर ढिल्लो, प्रभसिमरन सिंह और मुरुगन अश्विन.
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमेयर, पृथ्वी शॉ, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कीमो पॉल, डेनियल सैम्स, एलेक्स केरी और ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कैगिसो रबाडा, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, मोहित शर्मा, आवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, और एनरिक नोर्तजे.