शारजाह में खेले गए आईपीएल मुकाबले में क्विंटन डि कॉक की धमाकेदार पारी की मदद से मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 34 रनों से हरा दिया है. सलामी बल्लेबाज डि कॉक की 67 रनों की शानदार पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने रविवार को आईपीएल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 208 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, जवाब में हैदराबाद की टीम निर्धारित ओवरों में 174/7 रन ही बना सकी. मुंबई की यह पांच मैचों में तीसरी जीत है, जबकि सनराइजर्स की इतने ही मैचों में तीसरी हार है. अंक तालिका में बेहतर नेट रन रेट के आधार पर 6 अंकों के साथ मुंबई टॉप पर है.
मुंबई इंडियंस के लिए आखिरी ओवर में आए क्रुणाल पंड्या ने 4 गेंदों में नाबाद 20 रनों की पारी खेली. उन्होंने 20वें ओवर की आखिरी 4 गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौके लगाकर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. शारजाह के इस छोटे मैदान में लगातार 7वीं पारी में 200 से अधिक का स्कोर बना.
That's that! @mipaltan win by 34 runs and register another win in #Dream11IPL 2020.#MIvSRH pic.twitter.com/CIZEjDmvXa
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2020
टॉस जीतकर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कप्तान रोहित शर्मा ने संदीप शर्मा (41 रन पर दो विकेट) के पहले ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर अपना और टीम का खाता खोला, लेकिन अगली ही गेंद पर वह विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो को कैच थमा बैठे. मैदानी अंपायर ने हालांकि रोहित को आउट नहीं दिया था, लेकिन रिव्यू लेने के बाद रीप्ले में गेंद उनके बल्ले को छूकर जाती दिखी और उन्हें आउट करार दिया गया.
क्विंटन डि कॉक लय हासिल करने के लिए शुरू में संभल कर खेल रहे थे, तो वहीं सूर्यकुमार यादव तेजी से रन बना रहे थे. सूर्यकुमार ने सिद्धार्थ कौल के तीसरे ओवर में लगातार 3 चौके लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए. उन्होंने कौल के दूसरे और पारी के छठे ओवर में भी 2 चौके लगाए. हालांकि इसी ओवर में वो नटराजन को कैच थमा बैठे. उन्होंने 18 गेंदों में 6 चौके की मदद से 27 रन बनाए. आईपीएल में कौल का यह 50वां विकेट था.
पावरप्ले यानी 6 ओवरों के बाद मुंबई का स्कोर 2 विकेट पर 48 रन था. इसके बाद डि कॉक को पारी की 7वें ओवर में जीवनदान मिला, जब अब्दुल समद की गेंद पर सीमा रेखा के पास खड़े मनीष पांडे के हाथ से टकराकर 6 रनों के लिए चली गई. डि कॉक ने पार्ट टाइम गेंदबाज केन विलियमसन की गेंद पर छक्का लगाकर 32 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. मौजूदा सत्र में यह उनकी पहली अर्धशतकीय पारी है.
राशिद खान ने अपनी गेंद पर कैच पकड़ कर डि कॉक की 39 गेंदों में 67 रनों की पारी का अंत किया. डि कॉक ने 4 छक्के और इतने ही चौके लगाने के साथ ईशान किशन के साथ तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी ने मुंबई की टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया.
FIFTY!
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2020
QDK brings up a fine half-century, his first in #Dream11IPL 2020 and 11th overall.#MIvSRH pic.twitter.com/gShfC7kHGd
संदीप शर्मा ने इसके बाद किशन को आउट कर दूसरी सफलता हासिल की. मनीष पांडे ने बाउंड्री पर शानदार कैच लपककर 23 गेंदों में 31 रनों की उनकी पारी का अंत किया. किशन ने 1 चौका और 2 छक्के लगाए.
इसके बाद आखिरी के 5 ओवरों में तेजी से रन बनाने का दारोमदार हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड पर था. राशिद खान के 16वें ओवर में हालांकि बल्ले से एक ही रन बना. इसके बाद यॉर्कर विशेषज्ञ माने जाने वाले नटराजन ने 17वें ओवर में सिर्फ 10 रन खर्च किए.
आखिरी के तीन ओवरों में मुंबई ने 49 रन बटोरे, जिसमें कौल के 20वें ओवर से 21 रन आए. कौल ने 4 ओवरों में 1 विकेट लेकर 64 रन लुटाए. कीरोन पोलार्ड ने 3 छक्के की मदद से 13 गेंदों में नाबाद 25, जबकि हार्दिक पंड्या ने 19 गेंदों में 28 रन बनाए.
हैदराबाद के लिए राशिद खान ने 4 ओवरों में 1 विकेट लेकर सिर्फ 22, जबकि नटराजन ने बिना किसी सफलता के 4 ओवरों में 29 रन दिए.
हैदराबाद की बल्लेबाजी
209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही. लेकिन पारी के 5वें ओवर में हैदराबाद को पहला झटका लगा और लय में दिख रहे जॉनी बेयरस्टो 15 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया.
इसके बाद मनीष पांडे और वॉर्नर ने मिलकर जरूर कुछ बड़े शॉट खेले. इस दौरान पारी के 8वें ओवर में मनीष पांडे को एक जीवनदान मिला. पोलार्ड की गेंद पर मनीष पांडे ने बड़ा शॉट खेला और बाउंड्री पर हार्दिक पंड्या ने कैच छोड़ दिया. लेकिन वो इस मौके को भुना नहीं पाए और 10वें ओवर में 30 रन बनाकर चलते बने. जेम्स पैटिंसन ने अपना शिकार बनाया. उन्होंने 19 गेंदों में 30 रन बनाए.
हैदराबाद की टीम ने 10 ओवरों में 2 विकेट खोकर 94 रन बना लिये थे और कप्तान अभी भी क्रीज पर थे. इसके बाद वॉर्नर ने समझदारी भरी पारी खेलकर 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. 12 ओवरों के बाद हैदराबाद को 48 गेंदों में 94 रनों की जरूरत थी.
पारी के 13वें ओवर में हैदराबाद को बड़ा झटका लगा और केन विलियमसन 3 रन पर आउट हो गए. ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें अपना शिकार बनाया. इसके बाद 15वें ओवर में क्रुणाल पंड्या की गेंद पर प्रियम गर्ग ने बड़ा शॉट खेला और बाउंड्री पर कैच थमा बैठे. उन्होंने 7 गेंदों पर 8 रन बनाए.
A fine catch by Ishan Kishan ends David Warner's stay out there in the middle.#SRH are five down with 142 runs on the board.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2020
Live - https://t.co/JbJimPPCsF #Dream11IPL pic.twitter.com/G3PNtewdK3
हैदराबाद को 16वें ओवर में जेम्स पैटिंसन की गेंद पर बड़ा झटका लगा. ईशान किशन ने वॉर्नर को 60 रनों के निजी स्कोर लपका और पवेलियन का रास्ता दिखाया. वॉर्नर ने 44 गेंदों में 60 रन बनाए. यहां से 36 गेंदों में 67 रनों की जरूरत थी. इसके बाद अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद ने हाथ जरूर खोले लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके. समद 20 रन बनाकर बुमराह के शिकार बने. हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 174/7 रन ही बना सकी.